दुमका: चार दिन पहले दुमका में विवेक कुमार नामक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या (Murder in Love Affair) कर दी गई थी. प्रेमिका के घर वालों ने विवेक को जहर खिलाने के बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. विवेक हत्याकांड (Vivek Murder Case) के मुख्य आरोपी लड़की के चाचा मेघू गोराइ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Honor killing: प्रेमी को लड़की वालों ने घर बुलाकर खाने में दिया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
मेघू की गिरफ्तारी की नहीं होने से स्थानीय लोगों में था आक्रोश
विवेक की हत्या के बाद लड़की का चाचा मेघू फरार हो गया था. इस वजह से मृतक के परिवार वाले और स्थानीय लोगों में काफी उबाल था.। लोग हाथ में बैनर लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनका कहना था कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ही मेघू फरार हो गया है. उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और मृतक विवेक को न्याय मिले. इस मांग को लेकर लगातार आवाज उठ रहे थे. ऐसे में आज मेघू गोराई की गिरफ्तारी से पुलिस को भी राहत मिली.
क्या कहते हैं एसडीपीओ नूर मुस्तफा
हत्या के आरोपी मेघू की गिरफ्तारी के बाद दुमका एचडीपीओ नुर मुस्तफा ने थाने में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ज्यादा स्थिति साफ हो सकेगी कि मौत की वजह जहर का असर रहा की ज्यादा पिटाई से विवेक ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार मेघू का कहना है कि मृतक विवेक मेरी भतीजी के पीछे कई महीनों से पड़ा था. जिससे हम सब परेशान थे. एक बार थाने में भी हमने लिखित शिकायत की थी तो विवेक ने बांड भरा था कि मैं ऐसी हरकत नहीं करूंगा. लेकिन वह लगातार ऐसा करता रहा.
ये भी पढ़ें- दुमका में विवेक हत्याकांडः युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि
गिरफ्तार मेघू का कहना है कि हमलोगों ने उसे जहर नहीं दिया बल्कि वह खुद खा कर आया था. हमलोगों ने जब उसे अपने घर के पास देखा तो रहा नहीं गया और उसकी पिटाई कर डाली. जहर विवेक ने खुद खाई थी या उसे खिलाई गई थी इस मामले पर एसडीपीओ का कहना है कि इसकी जांच चल रही है.