दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पंचवानी गांव में चल रहे अवैध कोयला खनन को बंद करने पहुंचे प्रशासनिक टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासनिक टीम में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप ताती, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, एसडीपीओ नूर मुस्तफा, अंचल पदाधिकारी अमृता कुमारी, थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय सुमन शामिल थे.
प्रशासन और ग्रामीणों के बीच गहमागहमी
प्रशासनिक टीम ने पंचगानी गांव में चल रहे सभी अवैध कोयला खदान को जेसीबी मशीन की ओर से डोजरिंग कराने लगे. इसी बीच ग्रामीण और आसपास के लोग पहुंचे और डोजरिंग का विरोध करने लगे, जिससे प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा और जेसीबी मशीन को बंद करना पड़ा. करीब 2 घंटा प्रशासन ग्रामीणों से बात करते रहे लेकिन फिर भी बात नहीं बनी.
पढ़ेंः पीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग अपनी जमीन पर बिना मशीन लगाए कोयला निकालते हैं, जिससे उन गरीब लोगों की रोजी-रोटी चलती है. अगर प्रशासन इसे भी बंद कर देगी, तो वे लोग क्या खाएंगे और कहां जाएंगे.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी ने कहा कि जो भी ट्रांसपोर्ट अवैध कोयला खदान को भरने गए थे, उनका ग्रामीण और आसपास के लोग विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण वे पूरे कोयला खदान को नहीं भर पाए और प्रशासन को वापस लौटना पड़ा, जिन लोगों ने सरकारी काम में दखल दिया है, उन लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.