दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में फुटपाथ दुकानदारों के लिए अच्छी खबर है. इन फुटपाथ दुकानदारों के लिए नगर परिषद (Dumka Municipal Council) दो वेंडिंग जोन बना रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से ढाई करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिया गया है. वेंडिंग जोन बनने के बाद सड़क किराने और सार्वजनिक स्थलों पर ठेला-खोमचा पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःधनबादः मुआवजे की मांग को लेकर फुटपाथ दुकानदारों का धरना
सड़क किनारे अतिक्रमण होने से जाम की समस्या बनती है, जिससे रोजना शहर के लोग परेशान होते हैं. इसके साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. इससे समय-समय पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जाता है. इस अभियान के दौरान इन फुटपाथ दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. इतना ही नहीं, अभियान के दौरान दुकान भी जब्त कर लिया जाता है. इससे इन फुटपाथ दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या गहरा जाती है. हालांकि, अब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है.
दो स्थल किया गया चिन्हित
दुमका नगर परिषद की ओर से शहर के दो इलाकों में ढाई करोड़ की लागत से वेंडिंग जोन बनाया जाएगा. एक पुराना विकास भवन के समीप तो दूसरा खूंटा बांध इलाके में स्थल चिन्हित किया गया है. इस वेंडिंग जोन में आसपास के सभी फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा. इस वेंडिंग जोन में ग्राउंड फ्लोर पर प्रत्येक दुकानदार को एक-एक केबिन दिया जाएगा, जहां दुकानदार अपना सामान रख सकेंगे.
80 फुटपाथी दुकानदारों को किया जाएगा शिफ्ट
दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि यह राशि भारत सरकार के 14वें वित्त आयोग की है. इस राशि से दो वेंडिंग जोन बनाया जाएगा. योजना के पहले चरण में शहर के 80 फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा.
समस्या हो जाएगी खत्म
फुथपाथ पर दुकान लगाने वाले धनपति मंडल ने बताया कि वेंडिंग जोन बनने से हमलोगों की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए कार्रवाई की जा रही थी. इससे रोजी-रोटी पर संकट गहरा जाता था. वेंडिंग जोन में दुकान मिल जाएगा, तो समस्या खत्म हो जाएगी.