ETV Bharat / state

Road Accident In Dumka: दुमका में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, रानीश्वर में ट्रक ने होमगार्ड जवान को रौंदा, जामा में हादसे में गई महिला की जान - Dumka News

दुमका में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर दुमका में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना रानीश्वर थाना क्षेत्र की है. जिसमें ट्रक की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना जामा थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-August-2023/jh-dum-01-sadak-durghatna-me-ek-mot-jhc10042_30082023102326_3008f_1693371206_192.jpg
Two People Died In Two Road Accident In Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2023, 1:07 PM IST

दुमका: जिले के दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के रानीश्वर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. मृतक होमगार्ड जवान अर्जुन पंजियारा रानीश्वर थाना में चालक के तौर पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान सड़क पार कर रहा था, इसी क्रम में एक ट्रक ने रौंद डाला. जिससे जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सावन के अंतिम सोमवारी के पर दो अलग सड़क हादसो में एक श्रद्धालु की मौत, सात लोग घायल

सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने जवान को रौंदाः जानकारी के मुताबिक अर्जुन पुलिस जीप को रोक कर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान सिउड़ी की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने जवान को अपनी चपेट में ले लिया. इससे पहले ट्रक ने सड़क पर लगे बैरियर ड्रम को तोड़ दिया था. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अर्जुन को सीएचसी ले गई. जहां चिकित्सक ने जांच कर जवान को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में दुमका डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि जीप चालक अपने वाहन से उतरकर सड़क की ओर जा रहा था. इसी क्रम ने ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला. सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे से ट्रक जो पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेजा जा रहा है.

जामा में सड़क दुर्घटना में महिला की मौतः वहीं दूसरी घटना दुमका के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग के कटनिया गांव के पास हुई. जिसमें सड़क दुघर्टना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गई, लेकिन लोग पीछे हटने के तैयार नहीं थे. लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार के कारण दुमका में रोज सड़क दुर्घटना हो रही है, लेकिन प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. रोज सड़क दुर्घटनाओं में परिवार उजड़ रहे हैं.

दुमका: जिले के दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के रानीश्वर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. मृतक होमगार्ड जवान अर्जुन पंजियारा रानीश्वर थाना में चालक के तौर पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान सड़क पार कर रहा था, इसी क्रम में एक ट्रक ने रौंद डाला. जिससे जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सावन के अंतिम सोमवारी के पर दो अलग सड़क हादसो में एक श्रद्धालु की मौत, सात लोग घायल

सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने जवान को रौंदाः जानकारी के मुताबिक अर्जुन पुलिस जीप को रोक कर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान सिउड़ी की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने जवान को अपनी चपेट में ले लिया. इससे पहले ट्रक ने सड़क पर लगे बैरियर ड्रम को तोड़ दिया था. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अर्जुन को सीएचसी ले गई. जहां चिकित्सक ने जांच कर जवान को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में दुमका डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि जीप चालक अपने वाहन से उतरकर सड़क की ओर जा रहा था. इसी क्रम ने ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला. सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे से ट्रक जो पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेजा जा रहा है.

जामा में सड़क दुर्घटना में महिला की मौतः वहीं दूसरी घटना दुमका के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग के कटनिया गांव के पास हुई. जिसमें सड़क दुघर्टना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गई, लेकिन लोग पीछे हटने के तैयार नहीं थे. लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार के कारण दुमका में रोज सड़क दुर्घटना हो रही है, लेकिन प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. रोज सड़क दुर्घटनाओं में परिवार उजड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.