ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में अलग-अलग घटनाओं में दो की गई जान, एक मे विवाहिता की मौत तो दूसरे में पति ने की आत्महत्या - Jharkhand news

Two killed in separate incidents. दुमता में घरेलू विवाद के बाद दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई. इनमें से एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई तो दूसरे में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.

Two killed in separate incidents in domestic dispute
Two killed in separate incidents in domestic dispute
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 10:50 AM IST

दुमका: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है. दोनों घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पहली घटना में हंसडीहा थाना क्षेत्र में महिला का शव उसके घर से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. तो वहीं जामा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की के विवाद के बाद पति ने अपनी जान दे दी.

हंसडीहा थाना क्षेत्र में महिला का शव बरामद: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के छोटी रणबहियार गांव में पुलिस को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल से मिला है. मृतक का नाम प्रमिला देवी है वह 45 की थी. पुलिस ने महिला के शरीर में जख्म के निशान भी पाए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिटाई से उसकी मौत हुई है.

मृतका के मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप: प्रमिला देवी की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले जरमुंडी थाना क्षेत्र से मृतका के ससुराल छोटी रणबहियार गांव पहुंचे. उनका कहना है कि प्रमिला देवी के साथ उनके पति दीपक छोटी-छोटी बात पर विवाद करते थे और अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था. उन्होंने आशंका जताई है कि घरेलू विवाद में ही पति ने पीटकर उसकी हत्या कर दी है. हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव बरामद किया है. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इधर, जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया पंचायत भवन के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव को जैसे ही लोगों ने देखा उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चिकनिया गांव के ही उत्तम भंडारी के रूप में की गई है वह 28 साल का था.

कहा जा रहा है कि उत्तम का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. सोमवार की दोपहर उसके ससुर और साले आए और उसकी पत्नी को साथ ले गये. इसके बाद उत्तम घर से निकला और चिकनिया पंचायत भवन के पास जाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद ग्रामीणों ने शाम शव देखा और पुलिस इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें:

Crime News Koderma: सनकी पति की करतूत! पत्नी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

गिरिडीह के एक ही गांव में दो महिलाओं ने की आत्महत्या, परिजनों ने कहा- घरेलू विवाद में दी जान

दुमका: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है. दोनों घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पहली घटना में हंसडीहा थाना क्षेत्र में महिला का शव उसके घर से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. तो वहीं जामा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की के विवाद के बाद पति ने अपनी जान दे दी.

हंसडीहा थाना क्षेत्र में महिला का शव बरामद: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के छोटी रणबहियार गांव में पुलिस को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल से मिला है. मृतक का नाम प्रमिला देवी है वह 45 की थी. पुलिस ने महिला के शरीर में जख्म के निशान भी पाए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिटाई से उसकी मौत हुई है.

मृतका के मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप: प्रमिला देवी की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले जरमुंडी थाना क्षेत्र से मृतका के ससुराल छोटी रणबहियार गांव पहुंचे. उनका कहना है कि प्रमिला देवी के साथ उनके पति दीपक छोटी-छोटी बात पर विवाद करते थे और अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था. उन्होंने आशंका जताई है कि घरेलू विवाद में ही पति ने पीटकर उसकी हत्या कर दी है. हालांकि अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव बरामद किया है. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इधर, जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया पंचायत भवन के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव को जैसे ही लोगों ने देखा उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चिकनिया गांव के ही उत्तम भंडारी के रूप में की गई है वह 28 साल का था.

कहा जा रहा है कि उत्तम का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. सोमवार की दोपहर उसके ससुर और साले आए और उसकी पत्नी को साथ ले गये. इसके बाद उत्तम घर से निकला और चिकनिया पंचायत भवन के पास जाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद ग्रामीणों ने शाम शव देखा और पुलिस इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें:

Crime News Koderma: सनकी पति की करतूत! पत्नी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

गिरिडीह के एक ही गांव में दो महिलाओं ने की आत्महत्या, परिजनों ने कहा- घरेलू विवाद में दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.