दुमका: किसी भी शहर का टाउन हॉल उस शहर की शान होता है. छोटे-मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर लोगों के निजी कार्यों जैसे जन्मदिन, शादी-विवाह सहित अन्य समारोह में इसका इस्तेमाल होता है. दुमका में भी एक टाउन हॉल का निर्माण कराया गया था. कुछ साल पहले तक लोग इसका भरपूर इस्तेमाल करते थे. सरकारी होने की वजह से महज 15 सौ से 2 हाजार रुपए के प्रतिदिन किराये में लोगों को उपलब्ध हो जाता था, जबकि इस तरह के हॉल निजी लोगों से लेने में किराया कम से कम दस हजार होता है. कुल मिलाकर यह आम जनता के लिए काफी किफायती और बहुउपयोगी था, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद इस टाउन हॉल में ईवीएम रख दिया गया. उसके बाद से यह ईवीएम का गोदाम बना हुआ है.
ईवीएम के लिए वेयर हाउस बन कर तैयार
इस संबंध में दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि ईवीएम के लिए वेयर हाउस बन कर तैयार हो गया है. टाउन हॉल में जो 2014 के लोकसभा ईवीएम रखे हुए हैं, उसके लिए निर्वाचन विभाग से वो बात कर रहे हैं. बहुत जल्द उसे खाली करा दिया जाएगा. वजह चाहे कोई भी हो, जनता के लिए काफी उपयोगी इस टाउनहॉल को गोदाम बना देना कहीं से उचित प्रतीत नहीं होता है. प्रशासन को चाहिए कि अविलंब इस दिशा में पहल करते हुए टाउन हॉल को जनता के हवाले करें.