दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के जंगलपुर गांव में एनजीओ की ओर से निर्मित कराए गए शौचालय के गिर जाने से मलबे की चपेट में आकर 3 बच्चे घायल हो गए. घायलों में दो बच्चियां और एक बच्चा है. 2 साल की रितु कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं, तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने देवघर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच चुकी है मधुबनी और सोहराय पेंटिग, व्यवसाय और आत्मनिर्भरता के खुल रहे रास्ते
जंगलपुर गांव के अशोक मांझी के तीन छोटे-छोटे बच्चे धान के खलिहान में खेल रहे थे. खेलने के दौरान वहीं पर स्थित एनजीओ की ओर से बनवाये गए शौचालय का मलबा बच्चों पर गिर गया. इसमें बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि जरमुंडी प्रखंड के गांव में एनजीओ द्वारा लाभुकों के लिए शौचालय बनावाया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता घटिया है. वहीं जलसहिया नेता हेमंत सरकार ने कहा कि मैंने शौचालय निर्माण की कई बार प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक शिकायत की, धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग की है.