दुमका: जिले के रामपुर हाट रोड पर एक ऑटो और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसा में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
दुमका के रामपुर हाट रोड पर शिकारीपाड़ा की ओर से आ रही एक ऑटो और पुलिस लाइन की ओर से जा रही एक बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसा में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-सांसद निशिकांत दुबे में खुद को बताया भगवान शंकर का पुत्र, वीडियो वायरल
घटना के बारे बताया जाता है कि ऑटो और बाइक दोनों तेज गति में थे. मोड़ होने की वजह से अनियंत्रित होकर दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई. घायलों में एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.