ETV Bharat / state

Crime News Dumka: चोर गिरोह का भंडाफोड़, जेवर और कैश के साथ 9 गिरफ्तार

दुमका में चोरी के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमें पुलिस द्वारा एक चोर गिरोह का खुलासा किया गया है. ये गैंग घरों में चोरी करता था, जिसके 9 सदस्यों को चोरी के पैसे और जेवर के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Thief gang busted in Dumka
दुमका में चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:39 AM IST

दुमकाः जिला पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. शनिवार को हुई इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को चोरी के आभूषण और नकद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामलाः उपराजधानी दुमका में हाल के दिनों में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही थी. खासतौर पर उन घरों को निशाना बनाया जा रहा था जहां लोग किसी काम से बाहर गए हुए हैं और घर खाली है. चोरी की इन घटना से लोगों का जीना मुश्किल हो गया था. उन्हें समझ मे नहीं आ रहा था कि क्या करें, इधर पुलिस भी इन चोरों के हाथ ना आने से काफी परेशान थी. ऐसे में पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और उसे बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने चोरों के इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरी की गई आभूषण और 35 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है.

Thief gang busted in Dumka
चोरी का सामान बरामद

एसडीपीओ ने दी जानकारीः दुमका के एसडीपीओ ने इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी गांव में राजीव रंजन के घर में पिछले सप्ताह 05 फरवरी को चोरी हुई थी. यह मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज हुआ था. चोरों ने 45 हजार नकद के साथ साथ सोना चांदी के जेवर और एक लैपटॉप की चोरी की थी.

उन्होंने बताया कि एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर चोरी की इस घटना का उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था. इसी टीम के द्वारा 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इनके टीम में एक सोना चांदी के आभूषण विक्रेता लाल बिहारी वर्मा जो चोरी का सामान रिसीव करते थे. चोर गिरोह में वह रिसीवर की भूमिका में थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से चोरी के 35 हजार रुपये, जेवरात, लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही एक ऑल्टो कार और कई मोबाईल भी मिले हैं.

इनकी हुई गिरफ्तारीः इस मामले में जिनकी गिरफ्तारी हुई उनके नाम हैं- छोटू कुमार साह, शिबू कुमार, योगी कुमार, कौशिक कुमार मल्लाह, सूरज कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार शामिल है. वहीं आभूषण व्यवसायी लाल बिहारी वर्मा की गिरफ्तारी चोरी का माल के रिसीवर के तौर पर की गई है.

दुमकाः जिला पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. शनिवार को हुई इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को चोरी के आभूषण और नकद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामलाः उपराजधानी दुमका में हाल के दिनों में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही थी. खासतौर पर उन घरों को निशाना बनाया जा रहा था जहां लोग किसी काम से बाहर गए हुए हैं और घर खाली है. चोरी की इन घटना से लोगों का जीना मुश्किल हो गया था. उन्हें समझ मे नहीं आ रहा था कि क्या करें, इधर पुलिस भी इन चोरों के हाथ ना आने से काफी परेशान थी. ऐसे में पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और उसे बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने चोरों के इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरी की गई आभूषण और 35 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है.

Thief gang busted in Dumka
चोरी का सामान बरामद

एसडीपीओ ने दी जानकारीः दुमका के एसडीपीओ ने इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी गांव में राजीव रंजन के घर में पिछले सप्ताह 05 फरवरी को चोरी हुई थी. यह मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज हुआ था. चोरों ने 45 हजार नकद के साथ साथ सोना चांदी के जेवर और एक लैपटॉप की चोरी की थी.

उन्होंने बताया कि एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर चोरी की इस घटना का उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था. इसी टीम के द्वारा 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इनके टीम में एक सोना चांदी के आभूषण विक्रेता लाल बिहारी वर्मा जो चोरी का सामान रिसीव करते थे. चोर गिरोह में वह रिसीवर की भूमिका में थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से चोरी के 35 हजार रुपये, जेवरात, लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही एक ऑल्टो कार और कई मोबाईल भी मिले हैं.

इनकी हुई गिरफ्तारीः इस मामले में जिनकी गिरफ्तारी हुई उनके नाम हैं- छोटू कुमार साह, शिबू कुमार, योगी कुमार, कौशिक कुमार मल्लाह, सूरज कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार शामिल है. वहीं आभूषण व्यवसायी लाल बिहारी वर्मा की गिरफ्तारी चोरी का माल के रिसीवर के तौर पर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.