दुमकाः जिले के गांधी मैदान में दस दिवसीय पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला की शुरुआत (Ten day Saras fair organized in Dumka)हुई. जेएसएलपीएस के द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री और विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहे.
18 राज्यों से आये हस्तशिल्पी ले रहे हैं भागः इस सरस मेला में 18 राज्य के हस्तशिल्प और अन्य विधाओं से जुड़े प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं. ये सभी अपने-अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं. कुल 150 स्टॉल लगाया गया है. इस मेले के माध्यम से झारखंड की महिलाओं को व्यवसाय मॉडल के संबंध में जानकारी दी जाएगी. साथ ही मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिला द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट जो महिलाओं द्वारा खुद से बनाया गया है उन्हें बिक्री के लिए रखा जाएगा. मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, विधायक बसंत सोरेन और अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मेला का निरीक्षण भी किया.
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजनः हम आपको बता दें कि इस सरस मेला को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए इस 10 दिनों के दौरान झारखंड और अन्य राज्यों के लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों के लिए खेलकूद और क्विज कंपटीशन में आयोजित होंगे. लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मेला में अपनी सहभागिता निभाएं