दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पोखरिया मौजा में पत्थर खदान ऑफिस में आग लग जाने से ऑफिस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया. वहीं आग की लपटों ने ऑफिस के पास खड़े दो ट्रैक्टर और एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में तीनों वाहन जलकर खाक हो गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों के अनुसार पत्थर खदान कार्यालय अनिल सिंह का है.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा से बिहार शरीफ जा रही कार में अचानक लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
ग्रामीणों का कहना है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काफी प्रयास करने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका और कार्यालय में रखा सारा सामान और दो ट्रैक्टर, एक बाइक जल गए. इसके साथ ही लाखों की संपत्ति भी जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को खबर किए जाने तक पूरा सामान जलकर राख हो चुका था. शिकारीपाड़ा पुलिस प्रशासन को पता चलते ही अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.