दुमका: जिले की पहचान उसकी खूबसूरत प्राकृतिक संसाधनों से है, लेकिन इन प्राकृतिक संसाधनों पर अब असामाजिक तत्वों की बुरी नजर लग गई है. जिले के जरमुंडी प्रखंड के भोड़ाबाद पंचायत के जामधरा की पहाड़ियों को पत्थर माफिया लगातार तोड़ रहे हैं. इन पहाड़ियों को जिस प्रकार तोड़ा गया है, उसे देखकर साफ पता चलता है कि विस्फोट कर इसे उड़ाया गया है. पहाड़ियों को तोड़े जाने से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: DC ने दी जानकारी, कहा-2615 लोग आ चुके हैं बाहर से, 429 सैंपल रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव
क्या कहती हैं जिले की उपायुक्त
इस मामले को जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी को संज्ञान में दिया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.
कहीं कहानियों में ही न रह जाए इन पहाड़ियों की दास्तान
जिस तरह माफिया पहाड़ियों को विस्फोट कर तोड़ रहे हैं, वैसे में आने वाली पीढ़ी के लिए ये पहाड़ियां एक कहानी बनकर रह जाएंगी.