ETV Bharat / state

घर बुला रहे अनजान प्लंबर तो पढ़ लीजिए पहले यह खबर, जानें पूरा माजरा - अनजान प्लंबर या इलेक्ट्रिशियन

घर पर अनजान प्लंबर या इलेक्ट्रिशियन बुला रहे हैं तो एक बार यह खबर पढ़ लीजिए. दुमका में प्लंबर बनकर आए लोगों ने ऐसी हरकत की है कि इस खबर को पढ़ने के बाद किसी भी अनजान व्यक्ति को घर बुलाने से आप तौबा कर लेंगे.

Stay alert on calling unknown plumber electrician
घर बुला रहे अनजान प्लंबर तो पढ़ लीजिए पहले यह खबर
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 1:44 PM IST

दुमकाः उपराजधानी दुमका में एक घर में चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्लंबर हैं, जो घरों में पाइप फिटिंग का काम करते हैं. इससे घरों में इनका बेधड़क आना जाना रहता है. इन्होंने ऐसी वारदात कबूली है जो आपको सन्न कर देगी. साथ ही यह घटना अनजान व्यक्ति को बुलाने से पहले जरूरी एहतियात बरतने की सीख दे रही है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें-सुधा डेयरी से गायब इंजीनियर बरामद, एक महीने से तलाश रही थी पुलिस

मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि लखीकुंडी गांव के कुछ लोगों ने अरमान अंसारी नाम के युवक को पकड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का आरोप था कि पकड़ा गया युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता है. इधर-उधर घूम रहा था तो शक होने पर हम लोगों ने पकड़ लिया. इस पर पुलिस टीम आरोपी अरमान को थाने ले आई. जब उससे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह के घटना में नितिन पंडित और इम्तियाज हुसैन भी उसके साथ रहते हैं. आरोपी ने बताया कि हम तीनों प्लंबर का काम करते हैं और लोगों के घर आसानी से जाना होता है. इससे कई चीजें हमें पता हो जाती हैं.

देखें पूरी खबर

यह रखें सावधानीः आरोपी ने बताया कि कोई हमें घर बुलाता था तो उनकी नजर घर के अन्य सामान पर भी चली जाती थी. बाद में हम वहां दोबारा पहुंचकर कीमती सामान उठा ले जाते थे. चोरी सामानों को ये औने पौने दाम में बेच देते थे. बाद में पुलिस ने उसके साथियों इम्तियाज हुसैन और विपिन पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों के पास चोरी के हजारों रुपये के सामान बरामद किए गए हैं. इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने लोगों से अपील की है कि आप अपने परिचित प्लंबर को ही घर में प्रवेश करने का इजाजत दें. इसके साथ ही जब वह आपके घर में काम कर रहा हो तो साथ-साथ ही रहें. इस तरह की सावधानी बरतने से आप चोरी की घटनाओं से बच सकते हैं.

इसका भी रखें खयालः घर में काम के लिए किसी को बुलाते वक्त कुछ और बातों को ध्यान में रखने पर चोरी की वारदात बच सकती है.

  • अनजान लोगों को काम के लिए बुलाने पर सतर्क रहें.
  • किसी शख्स से भी काम करवा रहे हों, इसका खयाल रखें कि कोई न कोई फैमिली मेंबर मौजूद रहे.
  • कभी भी मजदूरों के भरोसे घर छोड़कर न जाएं.

दुमकाः उपराजधानी दुमका में एक घर में चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्लंबर हैं, जो घरों में पाइप फिटिंग का काम करते हैं. इससे घरों में इनका बेधड़क आना जाना रहता है. इन्होंने ऐसी वारदात कबूली है जो आपको सन्न कर देगी. साथ ही यह घटना अनजान व्यक्ति को बुलाने से पहले जरूरी एहतियात बरतने की सीख दे रही है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें-सुधा डेयरी से गायब इंजीनियर बरामद, एक महीने से तलाश रही थी पुलिस

मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि लखीकुंडी गांव के कुछ लोगों ने अरमान अंसारी नाम के युवक को पकड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का आरोप था कि पकड़ा गया युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता है. इधर-उधर घूम रहा था तो शक होने पर हम लोगों ने पकड़ लिया. इस पर पुलिस टीम आरोपी अरमान को थाने ले आई. जब उससे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह के घटना में नितिन पंडित और इम्तियाज हुसैन भी उसके साथ रहते हैं. आरोपी ने बताया कि हम तीनों प्लंबर का काम करते हैं और लोगों के घर आसानी से जाना होता है. इससे कई चीजें हमें पता हो जाती हैं.

देखें पूरी खबर

यह रखें सावधानीः आरोपी ने बताया कि कोई हमें घर बुलाता था तो उनकी नजर घर के अन्य सामान पर भी चली जाती थी. बाद में हम वहां दोबारा पहुंचकर कीमती सामान उठा ले जाते थे. चोरी सामानों को ये औने पौने दाम में बेच देते थे. बाद में पुलिस ने उसके साथियों इम्तियाज हुसैन और विपिन पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों के पास चोरी के हजारों रुपये के सामान बरामद किए गए हैं. इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने लोगों से अपील की है कि आप अपने परिचित प्लंबर को ही घर में प्रवेश करने का इजाजत दें. इसके साथ ही जब वह आपके घर में काम कर रहा हो तो साथ-साथ ही रहें. इस तरह की सावधानी बरतने से आप चोरी की घटनाओं से बच सकते हैं.

इसका भी रखें खयालः घर में काम के लिए किसी को बुलाते वक्त कुछ और बातों को ध्यान में रखने पर चोरी की वारदात बच सकती है.

  • अनजान लोगों को काम के लिए बुलाने पर सतर्क रहें.
  • किसी शख्स से भी काम करवा रहे हों, इसका खयाल रखें कि कोई न कोई फैमिली मेंबर मौजूद रहे.
  • कभी भी मजदूरों के भरोसे घर छोड़कर न जाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.