ETV Bharat / state

दुमका में सीएम के कार्यक्रम में सांप ने महिला को डसा, महिला फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती

Snake in CM Hemant Soren program in Dumka. दुमका में सीएम के कार्यक्रम में एक सांप ने महिला को डस लिया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने सांप को ढूंढ कर उसे मैदान से बाहर निकाला और महिला को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

CM Hemant Soren Program In Dumka
Snake In CM Hemant Soren Program
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 10:00 PM IST

दुमकाः जिले के सदर प्रखंड के बड़ा ढाका गांव में मंगलवार को बुढ़ियारी गांव की 30 वर्षीया सोनामुनी सोरेन अपनी सहेलियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन सुनने आई थी, लेकिन सीएम के कार्यक्रम के दौरान महिला को सांप ने डस लिया. जानकारी मिलते ही थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा गया. जहां फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.

सीएम के कार्यक्रम में सांप ने महिला को डसाः दरअसल, दुमका सदर प्रखंड की भुरकुंडा पंचायत के बुढ़ियारी गांव की रहने वाली 30 वर्षीया सोनामुनी सोरेन अपनी सहेलियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन सुनने बड़ा ढाका गांव आई थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने में विलंब हो रहा था तो वह सभी के साथ बातचीत कर रही थी. महिला सोनामुनी भी बैठी हुई थी और अपने हाथों को पीछे कर रखा था. इसी दौरान अचानक हाथ में उसे पीड़ा महसूस हुई तो उसने पीछे मुड़कर देखा. पीछे मुड़ते ही उसके होश उड़ गए. उसने पीछे देखा कि एक सांप उसके हाथ पर बैठा है. इस दौरान महिला को सांप ने लगातार दो बार हथेली पर डस लिया. सांप देखते ही सीएम के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. अन्य महिलाएं शोर मचाने लगी तो लोग दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह सांप को मैदान के बाहर निकाला.

जानकारी मिलते ही फौरन दौड़े चिकित्सकः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तैनात चिकित्सकों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह दौड़ कर पहुंचे और महिला का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद महिला को एंबुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां महिला को आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.

महिला ने होश में आने के बाद सुनाई आपबीतीः होश में आने पर सोनामुनी ने बताया कि लगभग 30 महिलाएं एक साथ कार्यक्रम में पहुंची थीं. सभी घास पर बैठकर बात कर रही थीं कि हाथ में एक सांप ने दो बार डस लिया. उसने बताया कि जैसे ही उसे सांप ने काटा उसे बेहोशी सी छाने लगी. अस्पताल में तत्काल उपचार होने की वजह से उसकी जान बच गई.

महिला को 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगाः इस पूरे मामले पर दुमका सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि हमलोगों ने मौके पर ही महिला का प्राथमिक उपचार कर दिया था फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाकर ट्रीटमेंट किया गया. अभी महिला खतरे से बाहर है, लेकिन अभी 24 घंटे उसे अस्पताल में रखा जाएगा.

दुमकाः जिले के सदर प्रखंड के बड़ा ढाका गांव में मंगलवार को बुढ़ियारी गांव की 30 वर्षीया सोनामुनी सोरेन अपनी सहेलियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन सुनने आई थी, लेकिन सीएम के कार्यक्रम के दौरान महिला को सांप ने डस लिया. जानकारी मिलते ही थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा गया. जहां फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.

सीएम के कार्यक्रम में सांप ने महिला को डसाः दरअसल, दुमका सदर प्रखंड की भुरकुंडा पंचायत के बुढ़ियारी गांव की रहने वाली 30 वर्षीया सोनामुनी सोरेन अपनी सहेलियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन सुनने बड़ा ढाका गांव आई थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने में विलंब हो रहा था तो वह सभी के साथ बातचीत कर रही थी. महिला सोनामुनी भी बैठी हुई थी और अपने हाथों को पीछे कर रखा था. इसी दौरान अचानक हाथ में उसे पीड़ा महसूस हुई तो उसने पीछे मुड़कर देखा. पीछे मुड़ते ही उसके होश उड़ गए. उसने पीछे देखा कि एक सांप उसके हाथ पर बैठा है. इस दौरान महिला को सांप ने लगातार दो बार हथेली पर डस लिया. सांप देखते ही सीएम के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. अन्य महिलाएं शोर मचाने लगी तो लोग दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह सांप को मैदान के बाहर निकाला.

जानकारी मिलते ही फौरन दौड़े चिकित्सकः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तैनात चिकित्सकों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह दौड़ कर पहुंचे और महिला का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद महिला को एंबुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां महिला को आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.

महिला ने होश में आने के बाद सुनाई आपबीतीः होश में आने पर सोनामुनी ने बताया कि लगभग 30 महिलाएं एक साथ कार्यक्रम में पहुंची थीं. सभी घास पर बैठकर बात कर रही थीं कि हाथ में एक सांप ने दो बार डस लिया. उसने बताया कि जैसे ही उसे सांप ने काटा उसे बेहोशी सी छाने लगी. अस्पताल में तत्काल उपचार होने की वजह से उसकी जान बच गई.

महिला को 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगाः इस पूरे मामले पर दुमका सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि हमलोगों ने मौके पर ही महिला का प्राथमिक उपचार कर दिया था फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाकर ट्रीटमेंट किया गया. अभी महिला खतरे से बाहर है, लेकिन अभी 24 घंटे उसे अस्पताल में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ईडी के समन के बावजूद दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- जब तक जिंदा हैं राज्य पर बुरी नजर डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार

दुमका में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- केंद्र सरकार नहीं दे रही झारखंड का बकाया, अब लगता है मांगना नहीं छीनना पड़ेगा अधिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.