दुमकाः जिले के सदर प्रखंड के बड़ा ढाका गांव में मंगलवार को बुढ़ियारी गांव की 30 वर्षीया सोनामुनी सोरेन अपनी सहेलियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन सुनने आई थी, लेकिन सीएम के कार्यक्रम के दौरान महिला को सांप ने डस लिया. जानकारी मिलते ही थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा गया. जहां फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.
सीएम के कार्यक्रम में सांप ने महिला को डसाः दरअसल, दुमका सदर प्रखंड की भुरकुंडा पंचायत के बुढ़ियारी गांव की रहने वाली 30 वर्षीया सोनामुनी सोरेन अपनी सहेलियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन सुनने बड़ा ढाका गांव आई थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुंचने में विलंब हो रहा था तो वह सभी के साथ बातचीत कर रही थी. महिला सोनामुनी भी बैठी हुई थी और अपने हाथों को पीछे कर रखा था. इसी दौरान अचानक हाथ में उसे पीड़ा महसूस हुई तो उसने पीछे मुड़कर देखा. पीछे मुड़ते ही उसके होश उड़ गए. उसने पीछे देखा कि एक सांप उसके हाथ पर बैठा है. इस दौरान महिला को सांप ने लगातार दो बार हथेली पर डस लिया. सांप देखते ही सीएम के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. अन्य महिलाएं शोर मचाने लगी तो लोग दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह सांप को मैदान के बाहर निकाला.
जानकारी मिलते ही फौरन दौड़े चिकित्सकः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में तैनात चिकित्सकों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह दौड़ कर पहुंचे और महिला का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद महिला को एंबुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां महिला को आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.
महिला ने होश में आने के बाद सुनाई आपबीतीः होश में आने पर सोनामुनी ने बताया कि लगभग 30 महिलाएं एक साथ कार्यक्रम में पहुंची थीं. सभी घास पर बैठकर बात कर रही थीं कि हाथ में एक सांप ने दो बार डस लिया. उसने बताया कि जैसे ही उसे सांप ने काटा उसे बेहोशी सी छाने लगी. अस्पताल में तत्काल उपचार होने की वजह से उसकी जान बच गई.
महिला को 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगाः इस पूरे मामले पर दुमका सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि हमलोगों ने मौके पर ही महिला का प्राथमिक उपचार कर दिया था फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाकर ट्रीटमेंट किया गया. अभी महिला खतरे से बाहर है, लेकिन अभी 24 घंटे उसे अस्पताल में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-