ETV Bharat / state

दुमका में धारा 144 लागू, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाया कदम - झारखंड में कोरोना संक्रमण

दुमका प्रशासन ने कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए यहां धारा 144 लागू कर दी है. निषेधाज्ञा लागू होने के बाद यहां एक साथ पांच या पांच से अधिक व्यक्ति नहीं आ-जा सकेंगे.

Section 144 imposed in Dumka due to corona
दुमका में धारा 144 लागू
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:52 AM IST

दुमका: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के निर्देश पर दुमका में मंगलवार छह अप्रैल से धारा 144 लागू कर दी गई है. दुमका जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दुमका में लागू की गई निषेधाज्ञा के तहत अब यहां पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक साथ घूमना-फिरना गैर कानूनी हो गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में तीन दिन में खत्म हो जाएगा वैक्सीन का स्टॉक, रेमडेसिविर उपलब्ध कराने में असम सरकार ने की मदद

बता दें कि सोमवार को यहां 56 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह अभी 222 कोविड संक्रमितों का इलाज कराया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. इसके बावजूद अभी हालात काबू में नहीं आ रहे हैं. इसके मद्देनजर प्रशासन ने दुमका में धारा 144 लागू कर दी है.

दुमका: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के निर्देश पर दुमका में मंगलवार छह अप्रैल से धारा 144 लागू कर दी गई है. दुमका जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दुमका में लागू की गई निषेधाज्ञा के तहत अब यहां पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक साथ घूमना-फिरना गैर कानूनी हो गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में तीन दिन में खत्म हो जाएगा वैक्सीन का स्टॉक, रेमडेसिविर उपलब्ध कराने में असम सरकार ने की मदद

बता दें कि सोमवार को यहां 56 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह अभी 222 कोविड संक्रमितों का इलाज कराया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. इसके बावजूद अभी हालात काबू में नहीं आ रहे हैं. इसके मद्देनजर प्रशासन ने दुमका में धारा 144 लागू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.