दुमका: राजकीय श्रावणी मेला 2023 की अंतिम सोमवारी के दिन संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल ने बासुकीनाथ पहुंच कर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए प्रतिनियुक्त अधिकारियों और जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आयुक्त ने कहा कि यहां आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु बेहतर अनुभव के साथ लौटें इसके लिए हमें अपना सौ प्रतिशत देना है. इस दौरान आयुक्त लालचंद डाडेल ने कंट्रोल रूम पहुंच कर सीसीटीवी केंद्र का निरीक्षण कर कई जरूरी दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-VIDEO: सावन की अंतिम सोमवारी पर बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों का हौसला बढ़ायाः संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल ने बासुकीनाथ मेला में ड्यूटी कर रहे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को अब तक किए गए बेहतर कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है. श्रद्धालुओं को पूरे मेला के दौरान बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अंतिम समय में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. सभी श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण और पूजा-अर्चना करें यह सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारियों का उद्देश्य होना चाहिए. आयुक्त ने कहा कि रूट लाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. उन्हें अधिक देर तक कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े इसका ध्यान रखा जाए.
अधिकारियों को तनावमुक्त रहने की दी सलाहः प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा बचे हुए दिनों में तनाव मुक्त रहकर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि श्रद्धालु घर लौटने के बाद बासुकीनाथ में की गई व्यवस्था की चर्चा करें. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम मेला क्षेत्र के विधि-व्यवस्था का भी अवलोकन किया. आयुक्त ने सूचना जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी शिविर और मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था यथा आवासन केंद्र और बिछड़ों को मिलाने के कार्य की प्रशंसा की.