दुमकाः अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. मंदिर के निर्माण के लिए राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा. इसी क्रम में जिले में भी संघ परिवार की ओर से अभियान चलाया रहा है. 15 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान माघ-पूर्णिमा तक जारी रहेगा. मोहुलबना पंचायत के सुगनीबाद में अभियान से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण और निधि समर्पण का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें- भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, जनता को कर रही है दिग्भ्रमित
भव्य राम मंदिर निर्माण में सहयोग
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर तक जाएंगे. माघ पूर्णिमा तक चलने वाले इस अभियान में विहिप के कार्यकर्ता देश के 5 लाख गांवों के 12 करोड़ परिवार से संपर्क कर और उन्हें श्रीराम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे. विहिप के कार्यकर्ता ने कहा कि देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा. मौके पर उपस्थित आरएसएस विभाग सह कार्यवाह प्रमोद ने कहा कि हिंदू समाज 'भव्य राम मंदिर' के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे. मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए दस रुपया, सौ रुपये और हजार रुपये का कूपन रखा गया है. दो हजार रुपये से ज्यादा देने वाले को रसीद दी जाएगी.