दुमकाः जामा प्रखंड अंतर्गत महरो सरसा बाद, मुद्मला जमा चोक बरप्लासी जैसे गांवों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जामा के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कोरोना के प्रति जागरूक किया. उन्हें घर में रहने की सलाह के साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वयंसेवक संघ की ओर होम्योपैथिक दवा अर्सेनिक एलबम-30 का निशुल्क वितरण किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जामा खंड में घरों में दवा वितरण किया. इसका नेतृत्व स्वयं सेवक शिवेंद्र जायसवाल ने किया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव व शरीर में रोग- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों के बीच दवा का वितरण किया जा रहा है. यह दवा संक्रमण से होने वाली कई बीमारियों से बचाव में प्रतिरोधक का काम करती है.
यह भी पढ़ेंः देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 48,916 नए मरीज, 757 की मौत
यह दवा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से जिले के हर एक लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है. कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को घर में रहकर सुरक्षित रहने की सलाह दी. साथ ही हेम्योपैथिक दवा आर्सेनिक 30 दवा को कैसे खाएं उसके बारे में भी जानकारी दी. छोटे बड़े सभी खा सकते है, बच्चों को रोजाना तीन दिन तक दो गोली और बड़ों के लिए रोजाना चार गोली तीन दिन तक उपयोग करने से इम्यूनिटी बढ़ती है जिससे कोरोना से लड़ सकते हैं. दवा बांटने में सूरज कुमार, राजा कुमार, शिवेन्द्र जायसवाल, सत्यम कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया.