दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग में खसिया गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. आमने सामने दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हुई. जिस दौरान एक चालक की तत्काल मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. सड़क हादसे में घायल हुए युवक का इलाज सरैयाहाट हॉस्पिटल में चल रहा है.
इसे भी पढे़ं:- DC ने किया दुमका मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, जल्द की जाएगी कोविड 19 के जांच की व्यवस्था
क्या है ग्रामीणों का कहना
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक के चालक, खलासी गाड़ी में ही फंसे रह गए. बाद में हंसडीहा पुलिस और ग्रमीणों की मदद से काफी मशक्कत से कटर से गाड़ी का कुछ हिस्सा काट कर जेसीबी की मदद से घायलों को निकाला गया.