दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसदंगल गांव के पास एक वाहन ने गुरुवार को मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. इसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हौ गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों व्यक्ति पत्थर गांव केसरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्ति का नाम सरफुद्दीन अंसारी है, जबकि घायल युवक का नाम सरफराज अंसारी है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने शिकारीपाड़ा थाना पुलिस को जानकारी दी थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पुहंची थी.
अक्सर होते हैं हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरस बंगाल गांव के पास आए दिन दुर्घटना होती रहती है. उनका कहना है इन हादसों की एक बड़ी वजह ओवरलोड पत्थरों से लदे वाहन बनते हैं. लोगों ने कहा ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें खस्ताहाल हो गईं हैं. इधर खस्ताहाल सड़कों के कारण अनियंत्रित होते वाहन बाइक सवारों और अन्य वाहनों को चपेट में ले रहीं हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि खस्ताहाल सड़क के कारण यहां धूल भी उड़ती है, ये भी हादसे की वजह बनते हैं. धूल से राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है.