दुमकाः जिले में हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक के साथ विपरीत दिशा से आ रही बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. पति पत्नी बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और पूजा करने दुमका बासुकीनाथ धाम जा रहे थे.
इसे भी पढे़ं- गुमला में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
क्या है पूरा मामलाः हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर बनियारा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दुमका से भागलपुर की ओर जा रही एक डाब (कच्चा नारियल) लदा मिनी ट्रक और दुमका की ओर आ रही एक बाइक की सीधी टक्कर हो गई. बाइक पर दंपती सवार थे, इस हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी.
हंसडीहा थाना प्रभारी ने दी जानकारीः पूरे मामले पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि पुलिस ने दंपती के शव को कब्जे में ले लिया है. दंपती की पहचान पति श्रवण लाल (40 वर्ष) और पत्नी पार्वती देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार में बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र स्थित रांगा गांव के निवासी थे. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी पूजा करने के लिए दुमका बासुकीनाथ धाम जा रहे थे, इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. मिनी ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है, साथ ही मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.