दुमका: मुंबई प्रकरण पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से झारखंड सरकार के सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफा मांगने के बाद झारखंड की राजनीति का पारा चढ़ गया है. रविवार को दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर झामुमो के एकमात्र लोकसभा सदस्य विजय हांसदा ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान विजय हांसदा ने मुंबई प्रकरण को बीजेपी की साजिश बताया.
महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बाबुलाल के सीबीआई जांच की मांग के जवाब में उन्होंने कहा कि हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से लिखित एक पत्र दिखाते हुए कहा कि उन्होंने खुद बांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर को पत्र लिखकर उस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसने हेमंत सोरेन के खिलाफ आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों पर गतिरोध का 25वां दिन, संयुक्त मोर्चा बोला- मांगें पूरी होने तक डिगेंगे नहीं
राज्य सरकार की उपलब्धि से घबरा गई है बीजेपी
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि कोरोना काल से निकलते हुए सरकार ने एक वर्ष पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उपलब्धियों को देख भाजपा घबरा गई है और सरकार को स्थिर करने के लिए इस तरह की साजिश कर रही है. राजमहल सांसद ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पूरे भारत में बीजेपी डिटर्जेंट पाउडर की तरह हो गई है जिसमें शामिल होने के बाद सारे दाग धब्बे छूट जाते हैं.