दुमकाः झारखंड विधानसभा के आखिरी चरण का चुनाव शुक्रवार को होना है. इसी सिलसिले में दुमका के नक्सल प्रभावित इलाकों के 28 बूथों पर मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग कराने जा रहे मतदानकर्मी काफी उत्साहित नजर आए.
यह भी पढ़ें- 54 प्रत्याशियों की किस्मत स्ट्रॉन्ग रूम में कैद, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 23 दिसंबर को आएगा नतीजा
कर्तव्य निभाना है
मतदान कराने जा रहे मतदानकर्मी उत्साह से लबरेज दिखे. उन्होंने बताया कि वे सरकार की व्यवस्था और इंतजाम से संतुष्ट हैं. उनका कहना था कि उनका कर्तव्य है कि मतदान को पूरा करायें. दुमका के अति नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड, काठीकुंड प्रखंड और गोपीकांदर प्रखंड के 28 बूथों पर एयर ड्रॉपिंग की व्यवस्था मतदान कर्मियों के लिए की गई है. ये मतदानकर्मी शुक्रवार को मतदान का समय समाप्त होने के बाद बूथों के पास ही बनाए गए कलस्टर में रुकेंगे और शनिवार सुबह अपने ईवीएम के साथ मतगणना केंद्र पहुंचेंगे.