दुमका: पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि देवघर की ओर से विस्फोटक लदा एक गाड़ी दुमका के रास्ते साहिबगंज की ओर जा रही है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने ढोंढिया मोड़ के पास से गाड़ी को पकड़ा. छानबीन करने पर उसमें बोरियों में भरे 2800 डेटोनेटर और 39200 विस्फोटक जेल बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी में सवार दो युवक सुभाष और मुकेश राउत को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: रंगदारी मांगने वाला युवक प्रिंस गिरफ्तार, डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल किस तरह से होना था, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके इस्तेमाल से बड़ी घटना हो सकती थी. उन्होंने कहा कि विस्फोटक का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधि में होना था, या फिर किसी नक्सली घटना में, या फिर पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर किसी ने मंगाया था, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कुछ खुलासा किया जा सकता है. एसपी ने कहा कि इस मामले में चार - पांच और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जाएगी.