दुमका: नगर थाना की पुलिस ने बहुचर्चित पेट्रोल कांड में मरने वाली किशोरी की बड़ी बहन को धमकाने के आरोप में हत्याकांड के मुख्य आरोपी शाहरुख अंसारी के भाई सलमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी सलमान को अदालत में पेश किया गया, लेकिन मामला भादवि की धारा 504, 506 और 385 जमानती धारा होने की वजह से प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र राम के न्यायालय से जमानत मिल गयी.
ये भी पढ़ें: अस्पताल से अंकिता की अपील, जैसे मैं मर रही हूं, वैसे उसे भी दी जाए मौत की सजा
पिछले साल 2022 के अगस्त माह में पेट्रोल कांड की एक किशोरी की जान गई थी. सितंबर महीने में मृतका की बड़ी बहन ने आरोपी शाहरुख के भाई सलमान पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. एफआईआर के बाद पुलिस ने कई बार सलमान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया. लेकिन गुरुवार को पुलिस ने उसे बाजार से धर दबोचा.
गिरफ्तार सलमान को कोर्ट ने दी जमानत: गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जमानती धारा में केस दर्ज होने की वजह से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया. बता दें कि सलमान अंसारी के छोटे भाई शाहरुख अंसारी ने पिछले साल 22 अगस्त 2022 को जरूवाडीह मोहल्ले में घर में सो रही एक किशोरी पर एक तरफा प्रेम में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिसके बाद किशोरी को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से रांची रेफर कर दिया गया. जहां 27 अगस्त 2022 की रात उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने हत्याकांड में मुख्य आरोपी शाहरुख अंसारी और नईम अंसारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. इधर आरोपी शाहरुख का भाई सलमान मृतक की बहन को लगातार धमकी दे रहा था. जिसके बाद उसने नगर थाना में सलमान के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कराया था.