दुमका: जिले में लगातार दूसरे साल आए कोरोना की लहर ने पूरे देश और झारखंड में व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. उपराजधानी दुमका भी इससे अछूता नहीं रहा है. कोरोना संकट से उपजे परेशानी में यह जरूरत महसूस की जाने लगी कि बड़े अस्पतालों में तो सभी आवश्यक संसाधन मौजूद होने ही चाहिए.
खास तौर पर ऑक्सीजन के अभाव में मरीज काफी परेशान नजर आए. ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग की भी सूचना मिलने लगी. ऐसी नौबत दोबारा न आए इसके लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी बेड को ऑक्सीजन युक्त किया जा रहा है. सभी बेड में ऑक्सीजन की पाईप लाइन लगाई जा रही है. ऑक्सीजन युक्त बेड के इंस्टॉलेशन का काम जोरों पर है.
ये भी पढ़ें- रांची के बुंडू में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, स्वास्थ्य सुविधा में होगा सुधार: अर्जुन मुंडा
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी पूरी जानकारी
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी 300 बेड में पाईप लाइन ऑक्सीजन व्यवस्था का काम शुरू हो गया है. इस मामले पर हमने जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की. उन्होंने बताया कि कोरोना के समय हुई परेशानी को हमने अवसर बनाया है. इस अस्पताल के सभी बेडों पर पाईप लाइन ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट तो है ही इसके साथ ही अन्य सभी बीमारियों के मरीजों के लिए बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था काफी बेहतर साबित होगी.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति
इस वर्ष फरवरी-मार्च के महीने में जब कोरोना ने दोबारा दस्तक दी उस वक्त फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या ढाई सौ के आसपास थी. जिससे परेशानी होने लगी. इस कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से काफी सिलेंडर का क्रय किया. वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 516 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है. 480 ऑक्सीजन युक्त और 36 खाली है.