दुमका: हेमंत सोरेन ने दो विधानसभा सीट दुमका और बरहेट से चुनाव जीता था. आज उन्होंने दुमका सीट छोड़ने की घोषणा की है. ऐसे में दुमका के लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी है. किसी ने उनके फैसले का समर्थन किया तो किसी ने कहा कि ये दुमका की जनता के साथ ठगी करने जैसा है.
जेएमएम ने फिर से दुमका सीट जीतने का किया दावा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह का कहना है कि यह पार्टी का निर्णय था. उन्होंने ये भी दावा किया कि फिर से दुमका सीट जेएमएम जीतेगा. लेकिन वो हेमंत सोरेन के दुमका सीट छोड़ने का कारण बताने से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ें- हेमंत ने छोड़ी दुमका विधानसभा सीट, कहा- रविंद्रनाथ महतो होंगे झारखंड असेंबली के नए स्पीकर
लोगों ने दी मिश्रित प्रतिक्रिया
उपराजधानी के लोगों ने हेमंत सोरेन के दुमका विधानसभा सीट छोड़ने पर अपनी मिश्रित प्रतिक्रिया दी है. एकीकृत बिहार सरकार के वन मंत्री रहे कमलाकांत सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने दुमका के लोगों के साथ ठगी की है. क्योंकि लोगों ने काफी विश्वास के साथ उन्हें जीताया था. अब वह दुमका सीट छोड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अब जो भी विधायक बने वह दुमका के लिए बेहतर काम करे. कुछ लोगों ने कहा कि हेमंत सोरेन से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने तो यह सीट ही छोड़ दिया.