दुमका: जिले में ईटीवी भारत की प्रकाशित की गई खबर का असर देखने को मिला है. पिछले दिनों ईटीवी भारत ने बुजुर्ग महिला का दर्द दिखाया था, 'आज भी सरकारी सहायता से वंचित पनबती देवी' शीर्षक की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी. इसके बाद उनकी मदद के लिए लोग पहुंचे.
ये भी पढ़ें-दो चचेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, 5 सालों से रह रहीं थी लिव इन में
ईटीवी भारत पर प्रकाशित किए जाने के बाद बासुकीनाथ फौजदारी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने वृद्ध महिला के घर जाकर 1 महीने का राशन उपलब्ध कराया, साथ ही अन्य सहायता भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. फौजदारी बाबा बासुकीनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी बाबा ने बताया कि वे लोग ईटीवी भारत पर खबर देखें और खोजते हुए वृद्धा के घर आए और उसे एक महीना का राशन दिया. उन्होंने कहा कि और भी आवश्यक जरूरी चीजें उनतक पहुंचाई जाएगी. इस खबर को दिखाने के लिए उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी किया है.