ETV Bharat / state

निगरानी समिति के बावजूद नहीं मिलता लाभुकों को सही अनाज, परेशान लोगों ने किया सड़क जाम - PDS shopkeeper of Dumka

दुमका के जामा प्रखंड में पीडीएस दुकानदार का सही से अनाज नहीं मिलने पर लाभुकों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी से अनाज मुहैया कराने की मांग करने लगे.

People blocked road due to not getting ration in dumka
लाभुक
author img

By

Published : May 2, 2020, 7:40 PM IST

दुमका: जिले के जामा प्रखंड अंतर्गत लाभुकों को पीडीएस दुकानदार का सही से अनाज नहीं मिल रहा है. एक तरफ सरकार आम लोगों को भूखे पेट सोने नहीं देने का दावा और कर रही है लेकिन कथित निगरानी समिति और पर्यवेक्षक बहाल करने के बाद भी पीडीएस लाभुकों के बीच निर्धारित मात्रा में राशन वितरण करने में विफल साबित हो रहे हैं. जिससे लाभुकों को अनाज लेने के लिए विरोध करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

दरअसल भैरव पुर पंचायत के लाभुक मई माह का राशन लेने गुन्ली डांगाल पहुंचे तो तिलका मांझी स्वंग सहायता समूह ने शुक्रवार लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम चावल वितरण कर रहा था. इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने प्रति लाभुक 10 किलोग्राम चावल देने की मांग की तो डीलर ने अपनी समस्या बताई.

लाभुकों ने किया सड़क जाम

लाभुकों ने अपने-अपने हिस्से के चावल को लेकर दुमका जामताड़ा मुख्य मार्ग पर गुल्ली डंगाल गांव के पास सड़क पर आकर बैठ गया और सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना कि आपूर्ति पदाधिकारी आकर निर्धारित मात्रा का अनाज मुहैया कराए तभी लोग यहां से हटेंगे.

इस बात की जानकारी प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सखी चंद्र दास को मिली तो आनन-फानन में गुल्ली डगाल पहुंचकर समूह के अध्यक्ष सह वितरक शुक्र मुनी को अनाज घटने पर गोदाम से अनाज देने का भरोसा दिलाया और लाभुकों के बीच निर्धारित मात्रा में चावल वितरण कराया.

ये भी देखें- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईटीवी भारत से की बेबाक बातचीत

वहीं, ढोढली के ताराजोरा मे भी कम अनाज देने का मामला सामने आया तो ग्रामीणों ने वीडियो साधु चरण देवगम को सूचना दी. वीडियो ने शीघ्रता दिखाते हुए जनवितरण दुकान पहुंचे और निर्धारित मात्रा से अनाज वितरण कराने का निर्देश दिया.

दुमका: जिले के जामा प्रखंड अंतर्गत लाभुकों को पीडीएस दुकानदार का सही से अनाज नहीं मिल रहा है. एक तरफ सरकार आम लोगों को भूखे पेट सोने नहीं देने का दावा और कर रही है लेकिन कथित निगरानी समिति और पर्यवेक्षक बहाल करने के बाद भी पीडीएस लाभुकों के बीच निर्धारित मात्रा में राशन वितरण करने में विफल साबित हो रहे हैं. जिससे लाभुकों को अनाज लेने के लिए विरोध करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

दरअसल भैरव पुर पंचायत के लाभुक मई माह का राशन लेने गुन्ली डांगाल पहुंचे तो तिलका मांझी स्वंग सहायता समूह ने शुक्रवार लाभुकों को निर्धारित मात्रा से कम चावल वितरण कर रहा था. इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने प्रति लाभुक 10 किलोग्राम चावल देने की मांग की तो डीलर ने अपनी समस्या बताई.

लाभुकों ने किया सड़क जाम

लाभुकों ने अपने-अपने हिस्से के चावल को लेकर दुमका जामताड़ा मुख्य मार्ग पर गुल्ली डंगाल गांव के पास सड़क पर आकर बैठ गया और सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना कि आपूर्ति पदाधिकारी आकर निर्धारित मात्रा का अनाज मुहैया कराए तभी लोग यहां से हटेंगे.

इस बात की जानकारी प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सखी चंद्र दास को मिली तो आनन-फानन में गुल्ली डगाल पहुंचकर समूह के अध्यक्ष सह वितरक शुक्र मुनी को अनाज घटने पर गोदाम से अनाज देने का भरोसा दिलाया और लाभुकों के बीच निर्धारित मात्रा में चावल वितरण कराया.

ये भी देखें- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईटीवी भारत से की बेबाक बातचीत

वहीं, ढोढली के ताराजोरा मे भी कम अनाज देने का मामला सामने आया तो ग्रामीणों ने वीडियो साधु चरण देवगम को सूचना दी. वीडियो ने शीघ्रता दिखाते हुए जनवितरण दुकान पहुंचे और निर्धारित मात्रा से अनाज वितरण कराने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.