दुमकाः सरकार पहाड़िया समुदाय के लोगों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है. लेकिन आज भी यह समाज पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है. जिले के सदर प्रखंड का पहाड़िया बहुल कैराबनी गांव के लोगों के सामने पीने के पानी की गंभीर समस्या है. उनका घर काफी ऊंचे स्थान पर है. जिससे गांव का कुआं फरवरी - मार्च माह तक ही सूख जाता है.
क्या कहते है ग्रामीण
गांव के लोगों का कहना है कि कुआं फरवरी-मार्च में ही सूख जाता है. ऐसे में कई महीने तक पीने का पानी लाने के लिए आधा किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ता है. समस्या यह है कि गांव की सड़क भी काफी बदहाल है. वे कहते है कि सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने पानी और सड़क की उचित व्यवस्था करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- बगोदर में की जा रही है गंदे पानी की सप्लाई, लोगों को सता रहा बीमारियों का डर
इस संबंध में दुमका के समन्वयिक अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण के परियोजना निदेशक राजेश कुमार राय ने बताया कि उन्होंने स्वयं उस गांव का निरीक्षण किया था. समस्या काफी गंभीर है. उन्होंने समस्याओं के जल्द सामधान का आश्वासन दिया.