दुमका: जिले के सदर प्रखंड के आसनसोल गांव का आंगनबाड़ी केंद्र काफी असुरक्षित है. दरअसल आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर एक तालाब है. जिसके कारण वहां कि संचालिकाओं को लगातार भय बना रहता है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए. इसके लिए वहां की संचालिका ने प्रशासन से गुहार लगायी है.
ये भी पढे़ं:- रेलवे प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी चेतावनी
क्या कहती है संचालिका
मामले के बारे में संचालिका का कहना है कि उन्हे काफी काफी डर लगा रहता है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, वे लोग अपनी तरफ से तो बच्चों को देखते हैं लेकिन हमेशा असुरक्षा का भाव बना रहता है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पक्की चहारदीवारी के निर्माण की गुजारिश की है. उनका कहना है कि बच्चों की जिंदगी सबसे महत्वपूर्ण है. आंगनवाड़ी केंद्र सुरक्षित रहे यह प्रशासन का दायित्व है. ऐसे में आसनसोल के असुरक्षित केंद्र को पर जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है.
जल्द की जायेगी पहल
मीडिया से बातचीत के दौरान दुमका की समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने कहा कि कि मामला गंभीर है और वे इस पर जल्द पहल करेंगी, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के स्तर पर भी यह प्रयास किया जा रहा है कि आंगनवाड़ी केंद्रों को सुरक्षित किया जाए.