दुमकाः जिला में आरके प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी के 11वीं के स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम (online job training program) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया. परियोजना निदेशक झारखंड सरकार के द्वारा निर्देशानुसार स्कूल के आईटी प्रशिक्षक अमिताभ आनंद की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया.
बुधवार को आरके प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी के 11वीं के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण प्राप्त किया. यह प्रोग्राम आरके प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी के आईटी प्रशिक्षक अमिताभ आनंद की देखरेख में चल रहा है. विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं के आईटी के छात्र छात्राओं को लक्ष्य 07 कंप्यूटर जरमुंडी में 80 घंटों का ऑनलाइन जॉब ट्रेनिंग कराया जा रहा है. जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राएं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सभी छात्र छात्राओं को संस्था के संचालक के सहयोग से अलग अलग तरह का कार्य करने का मौका मिल रहा है. इसके लिए विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार मंडल ने संबंधित संस्था के संचालक को धन्यवाद दिया है. इस मौके पर लक्ष्य 07 कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक तरुण कुमार झा के अलावा वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार भगत, सुभाष हांसदा और विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहे
आर के प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में ऑनलाइन जॉब प्रशिक्षण विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया. स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार मंडल ने सभी छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण से लाभ उठाने का निर्देश दिया. वहीं आईटी शिक्षक अमिताभ आनंद ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा. आगामी भविष्य वो इससे कई तरह के लाभ अर्जित कर सकेंगे.