दुमका: जिले में बासुकीनाथ मंदिर बंद रहने से मंदिर से जुड़े पंडा, पुरोहित, फुलधरिया समाज की हालत काफी दयनीय हो गई है, इसको देखते हुए गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कराया. सांसद डॉ निशिकांत दुबे से भेजी गई राहत सामग्री का वितरण जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल और स्थानीय ग्रामीणों की देखरेख में किया गया.
ये भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए
लगातार कराया जाएगा राशन का वितरण
मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने कहा कि कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के बीच सांसद के निर्देश पर पहले 1 हजार और अब बासुकीनाथ में आज 5 सौ पैकेट का वितरण किया जा रहा है और इस महामारी में लगातार राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा. ताकि लोगों को खाने-पीने की समस्या न हो. उन्होंने कहा कि सांसद का निर्देश है कि कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर, उसका लिस्ट बनाएं और राहत सामग्री का वितरण लगातार करते रहें. ताकि कोरोना काल में कोई जरूरतमंद भूखा न सोए.