दुमकाः पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बेचारे को मुफ्त में सरकारी पेट्रोल मिल जा रहा है तो घूमते रहते हैं. उन्हें घूमने की बीमारी है, पर जनता उनको संज्ञान में नहीं लेती. उनके दौरे से राजनीति में कोई उतार-चढ़ाव होने वाला नहीं है.
भाजपा को खनिज संपदा लूट की जन्मदाता बतायाः विधायक प्रदीप यादव ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज बाबूलाल मरांडी और भाजपा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर खनिज-संपदा के लूट का आरोप लगा रही है, लेकिन इसकी जन्मदाता खुद भाजपा ही है. यह भाजपा के ही शासन काल में शुरू हुआ था. भाजपा ने ही बालू का टेंडर मुंबई की कंपनी को दिया था. केंद्र में जो भाजपा की सरकार है वह तो पूरे देश को लूटने में लगी है और जनता को लूटकर सारा खजाना अंबानी और अडानी को देने में जुटी है.विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार में तो खनिज संपदा लूटने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
गिरगिट ने छू लिया है बाबूलाल मरांडी को-प्रदीपः विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा में कल बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि मुझे कुत्ते ने नहीं काटा है जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिधर जाते हैं उधर-उधर जाता रहूं. प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को भले ही कुत्ते ने नहीं काटा है, पर उन्हें गिरगिट ने जरूर छू लिया है. इसलिए वे गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं. मेरे पास सैकड़ों ऐसे क्लिप और अखबार के कतरन हैं जिसमें बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की आलोचना करते नजर आ रहे हैं, पर आज वे उन्हीं के साथ होकर उनकी प्रशंसा में लग गए हैं. शायद गिरगिट ने उन्हें छू लिया है. बाबूलाल इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जो एक प्रखंड स्तर के नेता भी नहीं करते हैं. उनके आगे-पीछे घूमने वाले लोग उन्हें जैसा समझाते हैं, वे बयान दे देते हैं.
जनहित के कार्यों में जुटी है हेमंत सरकारः विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सरकार जनहित के कार्यों में जुटी है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, पर यह सब कुछ विपक्षी भाजपा को पच नहीं रहा है. उनके नेता तरह-तरह की बयानबाजी कर सरकार की आलोचना में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
शिबू सोरेन के नाम पर होगा झारखंड के सबसे लंबे पुल का नामकरण, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा