दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौड़ीगढ़ गांव के खेत में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. गांव के लोगों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में खोजबीन शुरू की. शव की पहचान डॉ हांसदा के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ेंःMurder in Khunti: एसपी आवास के पास मिला युवती का शव, हथौड़े से हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि डॉ हांसदा शुक्रवार को घर से निकले थे. लेकिन देर शाम तक लौटे नहीं. इसके बाद परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चला. वहीं, शनिवार को उनका शव मिला है, जो खेत में पड़ा था. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि यूडी केस दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.