दुमका: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में शुक्रवार लेह लद्दाख में मजदूरी करने के लिए जाने वाले मेडिकल प्रवासी मजदूरों का निबंधन कार्यक्रम के तहत 90 मजदूरों का मेडिकल जांच किया गया. इसके पहले गुरुवार को भी डॉ.अभय कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने 122 मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया. जिसके बाद उन्हें स्वस्थ पाने के बाद उनका निबंधन किया गया.
चिकित्सक और प्रभारी डॉ.अभय कुमार के नेतृत्व मजदूरों का मेडिकल जांच किया जा रहा है. अब तक जामा प्रखंड में प्रवासी मजदूरों के रूप में मेडिकल जांच के बाद 843 मजदूरों का निबंधन किया जा चुका है.
और पढ़ें-गलवान वैली में शहीद हुए झारखंड के लाल गणेश पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से लोगों ने दी विदाई
प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर लेह लद्दाख जाने के लिए प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण कराया जा रहा है. जिसके तहत कैंप लगाकर मजदूरों का मेडिकल जांच किया जा रहा है और स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद जो मजदूर स्वस्थ पाये जाते हैं. उन्हीं का पंजीकरण किया जा रहा है. अभी तक जामा से कुल 843 मजदूरों का पंजीकरण किया जा चुका है.