ETV Bharat / state

Dumka News: दुमका में 29 मई से 14 जून तक होगा 'मन का मिलन', मध्यस्थता के माध्यम से वादों का निपटारा होगा - प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत

जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका की ओर से मध्यस्थता के माध्यम से लोगों के वादों का निपटारा करने की पहल जल्द शुरू की जाएगी. कार्यक्रम का नाम "मन का मिलन" रखा गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरे जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-May-2023/jh-dum-02-dlsa-10033_20052023180653_2005f_1684586213_958.jpg
Program Of District Legal Services Authority Dumka
author img

By

Published : May 20, 2023, 7:43 PM IST

दुमकाः न्यायालय में मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए समय-समय पर मध्यस्थता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में दुमका में 29 मई से 14 जून तक "मन का मिलन" पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इसका आयोजन किया जाएगा. यह विशेष अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन और प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में चलाया जाएगा. यह जानकारी प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने दी.

ये भी पढे़ं-Dumka News: भारत में नॉर्वे के राजदूत हंस जैकब फ्रायडेनलेंड आयेंगे दुमका, संथाल से है खास कनेक्शन

मध्यस्थता के माध्यम से लोगों के वादों को निपटारा किया जाएगाः इस संबंध में प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में मध्यस्थता से संबंधित विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें मध्यस्थता के माध्यम से लोगों के वादों को निपटारा किया जाएगा और पखवाड़ा के महत्व की जानकारी दी जाएगी, ताकि मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सके. डालसा के सचिव ने बताया कि "मन का मिलन " पखवाड़ा में मध्यस्थता के माध्यम से वादों के निष्पादन की एक अनूठी पहल है, जो आम जनमानस के लिए काफी लाभकारी और कल्याणकारी साबित होगा. इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

दोनों पक्षकारों के आपसी संबंधों की होती है रक्षाः प्राधिकार सचिव ने बताया कि मध्यस्थता में भाग लेने वाले दोनों पक्षकारों की बातें पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है. साथ ही मध्यस्थता में भाग लेना पूर्णतः पक्षकारों की सहमति पर निर्भर है. दोनों पक्ष मिलकर विवाद का समाधान ढूंढते हैं और दोनों के समाधान और व्यक्तिगत संबंधों की रक्षा होती है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे इस विशेष अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.

दुमकाः न्यायालय में मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए समय-समय पर मध्यस्थता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में दुमका में 29 मई से 14 जून तक "मन का मिलन" पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इसका आयोजन किया जाएगा. यह विशेष अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन और प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में चलाया जाएगा. यह जानकारी प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने दी.

ये भी पढे़ं-Dumka News: भारत में नॉर्वे के राजदूत हंस जैकब फ्रायडेनलेंड आयेंगे दुमका, संथाल से है खास कनेक्शन

मध्यस्थता के माध्यम से लोगों के वादों को निपटारा किया जाएगाः इस संबंध में प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में मध्यस्थता से संबंधित विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें मध्यस्थता के माध्यम से लोगों के वादों को निपटारा किया जाएगा और पखवाड़ा के महत्व की जानकारी दी जाएगी, ताकि मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सके. डालसा के सचिव ने बताया कि "मन का मिलन " पखवाड़ा में मध्यस्थता के माध्यम से वादों के निष्पादन की एक अनूठी पहल है, जो आम जनमानस के लिए काफी लाभकारी और कल्याणकारी साबित होगा. इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

दोनों पक्षकारों के आपसी संबंधों की होती है रक्षाः प्राधिकार सचिव ने बताया कि मध्यस्थता में भाग लेने वाले दोनों पक्षकारों की बातें पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है. साथ ही मध्यस्थता में भाग लेना पूर्णतः पक्षकारों की सहमति पर निर्भर है. दोनों पक्ष मिलकर विवाद का समाधान ढूंढते हैं और दोनों के समाधान और व्यक्तिगत संबंधों की रक्षा होती है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे इस विशेष अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.