दुमकाः न्यायालय में मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए समय-समय पर मध्यस्थता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में दुमका में 29 मई से 14 जून तक "मन का मिलन" पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इसका आयोजन किया जाएगा. यह विशेष अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन और प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में चलाया जाएगा. यह जानकारी प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने दी.
मध्यस्थता के माध्यम से लोगों के वादों को निपटारा किया जाएगाः इस संबंध में प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में मध्यस्थता से संबंधित विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें मध्यस्थता के माध्यम से लोगों के वादों को निपटारा किया जाएगा और पखवाड़ा के महत्व की जानकारी दी जाएगी, ताकि मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सके. डालसा के सचिव ने बताया कि "मन का मिलन " पखवाड़ा में मध्यस्थता के माध्यम से वादों के निष्पादन की एक अनूठी पहल है, जो आम जनमानस के लिए काफी लाभकारी और कल्याणकारी साबित होगा. इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
दोनों पक्षकारों के आपसी संबंधों की होती है रक्षाः प्राधिकार सचिव ने बताया कि मध्यस्थता में भाग लेने वाले दोनों पक्षकारों की बातें पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है. साथ ही मध्यस्थता में भाग लेना पूर्णतः पक्षकारों की सहमति पर निर्भर है. दोनों पक्ष मिलकर विवाद का समाधान ढूंढते हैं और दोनों के समाधान और व्यक्तिगत संबंधों की रक्षा होती है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे इस विशेष अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.