ETV Bharat / state

Dumka Crime News: बासुकीनाथ में एक कांवरिया की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - दुमका न्यूज

दुमका में एक कांवरिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बासुकीनाथ की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Dumka Crime News
Dumka Crime News
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:53 AM IST

दुमकाः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सावन मेले के दौरान भी अपराधी कफी सक्रिय हैं और वारदात को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. ताजा वारदात जिले के बासुकीनाथ स्थित नंदी चौक पर अंजाम दिया गया. जहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Dumka: ड्राइवर ने ऑटो मालकिन को मारी गोली, गंभीर हालत में महिला धनबाद रेफर

बता दें कि जिले के बासुकीनाथ धाम स्थित नंदी चौक पर अज्ञात अपराधियों ने एक कांवरिया को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कांवरिया की उम्र 40 साल थी, उसका नाम अमर सिंह है और वह जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले थे.

मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग बोलबम की यात्रा पर आए थे. बाबाधाम और बासुकीनाथ में पूजा कर वापस अपने घर जमशेदपुर के मानगो स्थित कृष्णा नगर जा रहे थे. चाय पीने के लिए वे लोग नंदी चौक पर रुके. इसी बीच वहां आए तीन अज्ञात अपराधियों ने अमर सिंह पर गोली चला थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

गौरतलब है कि दुमका में अभी भक्तों का जमघट लगा हुआ है. पूरा जिला केसरियामय है. दूर-दूर से कांवरिया भगवान शिव की पूजा करने के लिए दुमका के बासुकीनाथ पहुंच रहे हैं. पूरा माहौल भोलेनाथ के जयकारे से गुंजायमान रहता है. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की गश्त भी जारी है. ऐसे में इस तरह के वारदात को अपराधियों द्वारा अंजाम दे देना, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

दुमकाः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सावन मेले के दौरान भी अपराधी कफी सक्रिय हैं और वारदात को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. ताजा वारदात जिले के बासुकीनाथ स्थित नंदी चौक पर अंजाम दिया गया. जहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Dumka: ड्राइवर ने ऑटो मालकिन को मारी गोली, गंभीर हालत में महिला धनबाद रेफर

बता दें कि जिले के बासुकीनाथ धाम स्थित नंदी चौक पर अज्ञात अपराधियों ने एक कांवरिया को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कांवरिया की उम्र 40 साल थी, उसका नाम अमर सिंह है और वह जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले थे.

मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग बोलबम की यात्रा पर आए थे. बाबाधाम और बासुकीनाथ में पूजा कर वापस अपने घर जमशेदपुर के मानगो स्थित कृष्णा नगर जा रहे थे. चाय पीने के लिए वे लोग नंदी चौक पर रुके. इसी बीच वहां आए तीन अज्ञात अपराधियों ने अमर सिंह पर गोली चला थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

गौरतलब है कि दुमका में अभी भक्तों का जमघट लगा हुआ है. पूरा जिला केसरियामय है. दूर-दूर से कांवरिया भगवान शिव की पूजा करने के लिए दुमका के बासुकीनाथ पहुंच रहे हैं. पूरा माहौल भोलेनाथ के जयकारे से गुंजायमान रहता है. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की गश्त भी जारी है. ऐसे में इस तरह के वारदात को अपराधियों द्वारा अंजाम दे देना, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.