दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड की बंद पत्थर खदान (Dumka Shikaripada close stone quarry) और क्रशर को जल्द खोलने की मांग को लेकर झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन (Jharkhand Nirman Mazdoor Union) सड़क पर उतर आया है. मजदूर यूनियन ने झारखंड को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाले दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग को जाम (Dumka Rampurhat Main Road jammed) कर दिया है. यह जाम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल गांव के समीप लगाया गया है. इधर प्रदर्शन के बीच पूरे दुमका जिले में लगातार बारिश हो रही है. इससे प्रदर्शनकारियों को परेशानी हो रही है लेकिन, वे अपनी मांग पूरी कराने की जिद पर अड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: सरकार से पूछ रहे दुमका के लोग, जमीन तो ले लिया ठोस कचरा प्रबंधन कब शुरू होगा
जाम में फंसे हैं कई वाहन: दुमका रामपुरहाट सड़क काफी व्यस्त माना जाती है. ऐसे में प्रदर्शन से कई वाहन जाम में फंस गए हैं. खास तौर पर बासुकीनाथ से तारापीठ जा रहे और तारापीठ से दुमका की ओर आ रहे कई श्रद्धालुओं के वाहन जाम में फंसे हुए हैं. मजदूर यूनियन के नेता जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि काफी संख्या में इस क्षेत्र के लोग पत्थर खदान और क्रशर के बंद हो जाने की वजह से बेरोजगार हो गए हैं लेकिन, प्रशासन इसे चालू नहीं होने दे रहा है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, शिकारीपाड़ा प्रखंड पर जिस जगह पत्थर खदान खुलवाने की मांग की जा रही है. इस इलाके को कोल ब्लॉक के रूप में चिन्हित किया गया है. इस वजह से यहां हो रहे पत्थर के उत्खनन को पर रोक लगा दी गई है, जिसे खुलवाने की मांग की जा रही है. हालांकि, मौके पर शिकारीपाड़ा सीओ और थाना की पुलिस पहुंच गई है और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन, लोग भारी बारिश में भी सड़क पर ही डटे हुए हैं.