दुमका: झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच बैठक हुई. इस उच्च स्तरीय बैठक बैठक में पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आगामी 27 फरवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in West Bengal) में सुरक्षा व्यवस्था कैसे दुरुस्त किया जाए, इस पर विचार विमर्श किया गया. यह उच्चस्तरीय बैठक शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी डाक बंगला के सभागार में संपन्न हुआ. इसमें बीरभूम जिला और दुमका जिले के पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि बैठक पश्चिम बंगाल में नगर निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर हुई. जिसमें मुख्य रूप से इस बात की चर्चा की गई कि सीमावर्ती क्षेत्र में कैसे अपराधियों और असामाजिक तत्वों से निपटा जाए. कोई भी अपराधी पश्चिम बंगाल से चुनाव को डिस्टर्ब कर झारखंड के एरिया में न प्रवेश कर जाए. इसके साथ ही नशीले पदार्थ और हथियार को लेकर भी विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि हमलोग पश्चिम बंगाल के इस चुनाव में सीमावर्ती क्षेत्र में काफी चाक-चौबंद व्यवस्था रखेंगे ताकि चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करने का कोई प्रयास न करें. किसी तरह का बाधा न पहुंचे.