दुमका: झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने गुरुवार को दुमका परिसदन में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सालखन मुर्मू ने कहा कि राज्य में विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद कमजोर हो चुके हैं. जबकि, सत्तारूढ़ दल भाजपा जनता का विश्वास जीतने में सफल साबित नहीं हुई है.
ये भी पढ़े-65 पार की तैयारी में जुटे सीएम रघुवर दास, सदस्यता अभियान को घर-घर पहुंचाने की अपील
मुर्मू ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जदयू ही मात्र विधानसभा चुनाव में एक बेहतर विकल्प साबित होगा. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करना और चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना.