ETV Bharat / state

दुमकाः मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में मिली शिथिलता, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए कारवाई के निर्देश - Dumka News

झारखंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल (Joint Chief Electoral Officer Hiralal Mandal) की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2022 की समीक्षा की गई. इसमें दुमका में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही मिली. इस पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल (Joint Chief Electoral Officer Hiralal Mandal) ने संबंधित कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

voter revision work in Dumka
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बरती गई शिथिलता
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:20 PM IST

दुमकाः झारखंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल (Joint Chief Electoral Officer Hiralal Mandal) की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2022 की समीक्षा की गई. बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पाया कि एक नवंबर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है. मतदान केंद्र के बीएलओ और सुपरवाइजर अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं. इससे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ना संभव नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंःमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का धनबाद दौरा, पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने कहा कि 1 जनवरी 2022 तक जो युवा 18 वर्ष के हो जाएंगे और जो युवा 18 वर्ष के हो चुके हैं. उन सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है. लेकिन इन युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रयास ठीक से नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फील्ड विजिट और समीक्षा में नाम जोड़ने में काफी लापरवाही पाई गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लापरवाह कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें.

देखें वीडियो

पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

हीरालाल मंडल ने युवाओं से अपील की कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उसमें भागीदारी निभाएं. उन्होंने बताया कि जिले के कई जगहों पर 27 और 28 नवंबर को कैंप लगेगा, इस कैंप में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें. बता दें कि 1 से 20 दिसंबर 2021 तक मतदाता सूची में जुड़े नामों पर दावा-आपत्ति ली जाएगी. इसके बाद 5 जनवरी-2022 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा.

दुमकाः झारखंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल (Joint Chief Electoral Officer Hiralal Mandal) की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2022 की समीक्षा की गई. बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पाया कि एक नवंबर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है. मतदान केंद्र के बीएलओ और सुपरवाइजर अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं. इससे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ना संभव नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंःमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का धनबाद दौरा, पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने कहा कि 1 जनवरी 2022 तक जो युवा 18 वर्ष के हो जाएंगे और जो युवा 18 वर्ष के हो चुके हैं. उन सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है. लेकिन इन युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रयास ठीक से नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फील्ड विजिट और समीक्षा में नाम जोड़ने में काफी लापरवाही पाई गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लापरवाह कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें.

देखें वीडियो

पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

हीरालाल मंडल ने युवाओं से अपील की कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उसमें भागीदारी निभाएं. उन्होंने बताया कि जिले के कई जगहों पर 27 और 28 नवंबर को कैंप लगेगा, इस कैंप में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें. बता दें कि 1 से 20 दिसंबर 2021 तक मतदाता सूची में जुड़े नामों पर दावा-आपत्ति ली जाएगी. इसके बाद 5 जनवरी-2022 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.