ETV Bharat / state

संथाल परगना प्रमंडल में बनेंगे 68 पावर सब स्टेशन, ब्रेक डाउन और कम वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात - झारखंड न्यूज

संथाल परगना में लोगों को मिलेगी बेहतर बिजली सुविधा देने के लिए विद्युत विभाग लगातार कार्य कर रहा है.

संथाल परगना प्रमंडल में बनेंगे 68 पावर सब स्टेशन
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 2:43 PM IST

दुमकाः संथाल परगना में लोगों को बेहतर बिजली देने के लिए विद्युत विभाग लगातार कार्य कर रहा है. 2019 में संथाल के सभी छह जिलों देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका में 68 नए पावर सब स्टेशन बनने जा रहा है. इससे लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी और वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा और ब्रेक डाउन की समस्या में कमी आएगी.

संथाल परगना प्रमंडल में बनेंगे 68 पावर सब स्टेशन

राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के जीएम हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस साल 68 पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा किया जाएगा. इसमें 3 लगभग बन कर तैयार है. इसमें दुमका में 15, देवघर में 22, गोड्डा में 8, पाकुड़ में 6, जामताड़ा में 7 और साहिबगंज में 10 पावर सब स्टेशन शामिल हैं. जिससे बेहतर बिजली मिलेगी. ब्रेक डाउन की समस्या से निजात मिलेगा और गांवों में वोल्टेज की समस्या दूर हो होगी.

ये भी पढ़ें-भारतीय सेना ने दिखाया दम, बधाई के पात्र हैं हमारे जवान: हेमंत सोरेन

किसानों के लिए बिजली फीडर की होगी व्यवस्था

काफी दिनों से यह मांग की जाती रही है कि किसानों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें सिंचाई के काम करने में डीजल ना जलाना पड़े. जिसपर जीएम ने बताया कि इस बार संथाल एरिया में एग्रीकल्चर फीडर लगाया जा रहा है.

दुमकाः संथाल परगना में लोगों को बेहतर बिजली देने के लिए विद्युत विभाग लगातार कार्य कर रहा है. 2019 में संथाल के सभी छह जिलों देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका में 68 नए पावर सब स्टेशन बनने जा रहा है. इससे लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी और वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा और ब्रेक डाउन की समस्या में कमी आएगी.

संथाल परगना प्रमंडल में बनेंगे 68 पावर सब स्टेशन

राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के जीएम हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस साल 68 पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा किया जाएगा. इसमें 3 लगभग बन कर तैयार है. इसमें दुमका में 15, देवघर में 22, गोड्डा में 8, पाकुड़ में 6, जामताड़ा में 7 और साहिबगंज में 10 पावर सब स्टेशन शामिल हैं. जिससे बेहतर बिजली मिलेगी. ब्रेक डाउन की समस्या से निजात मिलेगा और गांवों में वोल्टेज की समस्या दूर हो होगी.

ये भी पढ़ें-भारतीय सेना ने दिखाया दम, बधाई के पात्र हैं हमारे जवान: हेमंत सोरेन

किसानों के लिए बिजली फीडर की होगी व्यवस्था

काफी दिनों से यह मांग की जाती रही है कि किसानों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें सिंचाई के काम करने में डीजल ना जलाना पड़े. जिसपर जीएम ने बताया कि इस बार संथाल एरिया में एग्रीकल्चर फीडर लगाया जा रहा है.

Intro:दुमका -
संथालपरगना में लोगों को बेहतर बिजली देने के लिए विद्युत विभाग लगातार कार्य कर रहा है । 2019 में संथाल के सभी छह जिलों देवघर , पाकुड़ , साहेबगंज, गोड्डा , पाकुड़ और दुमका में 68 नये पावर सब स्टेशन बनने जा रहा है । इससे लोगों को बेहतर बिजली मिलेगी और वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा और ब्रेक डाउन की समस्या में कमी आयेगी ।


Body:क्या कहते हैं संथालपरगना के जीएम ।
------------------------------------------
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के संथालपरगना प्रमण्डल के जीएम हरेन्द्र कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस वर्ष 68 पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य होगा पुरा कर लिया जायेगा । जिसमें 3 तो लगभग बन कर तैयार है ।।इसमें दुमका में 15 , देवघर में 22 , गोड्डा में 8 , पाकुड़ में 6 , जामताड़ा में 7 और साहेबगंज में 10 पावर सब स्टेशन शामिल हैं । जीएम ने बताया कि इन सब स्टेशन के बन जाने से बेहतर बिजली मिलेगी । ब्रेक डाउन की समस्या से निजात मिलेगा साथ ही ग्रामीण इलाको में जो वोल्टेज नाममात्र का रहता है वह समस्या दूर हो जायेगी ।


Conclusion:किसानों के लिए बिजली फीडर की होगी व्यवस्था ।
----------------------------------------
काफी दिनों से यह मांग की जाती रही है कि किसानों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था हो । ताकि उन्हें जो अपना सिंचाई कार्य करने में डीजल जलाना पड़ता है उससे बचत हो । जीएम हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार किसानों की इस समस्या को संथाल एरिया में दूर करते हुए एग्रीकल्चर फीडर स्थापित किया जा रहा है ।
बाईट -हरेन्द्र कुमार सिंह , जीएम , JBVNL, संथालपरगना प्रक्षेत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.