दुमका: दुमका मुख्य मार्ग इन दिनों काफी जर्जर हो गया है जिसके कारण प्रतिदिन कोई न कोई गाड़ी फंस रही है, जिससे लगातार जाम लग रहा है. इसी कड़ी में जिले के दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर सुगनीबाद गांव के पास बीच सड़क पर बने गढ्ढे में गिट्टी लदा ट्रक के फंस जाने से करीब चार घंटे तक सड़क जाम रही. जाम इतना लंबा हो गया था कि सुगनीबाद से सरडीहा तक 8 किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गयी थी. इसके बाद आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा और जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर
जामा थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि ट्रक मालिक को सूचित किया गया है और गिट्टी को दूसरे ट्रक में लोड करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वन वे आवागमन चालू कर दिया गया है और यातायात शुरू हो गया है.