ETV Bharat / state

INDIA Protest In Jharkhand: मणिपुर हिंसा के विरोध में दुमका-गोड्डा-कोडरमा में प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

झारखंड की उपराजधानी दुमका, गोड्डा और कोडरमा में मणिपुर की घटना के खिलाफ I.N.D.I.A के घटक दलों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान दुमका में मणिपुर हिंसा के विरोध में रैली निकाली गई और गोड्डा में शहीद स्तंभ परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-August-2023/jh-dum-01-railly-10033_01082023171409_0108f_1690890249_635.jpg
Protest Against Manipur Violence
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:54 PM IST

दुमका/गोड्डा/कोडरमा: मणिपुर हिंसा के विरोध में पूरे झारखंड में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसी क्रम में झारखंड की उपराजधानी दुमका, गोड्डा और कोडरमा में भी I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. दुमका में आंबेडकर चौक से रैली निकाली गई. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना समाहरणालय परिसर पहुंची. यहां गैरभाजपाई नेताओं और कार्यकताओं ने धरना दिया और नारेबाजी की. धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति ने नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें-पीएम नैतिकता के आधार पर मणिपुर के सीएम का इस्तीफा लें और वहां राष्ट्रपति शासन लगाएंः शिल्पी नेहा तिर्की

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजीः धरना में शामिल इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के घटक दलों के नेताओं ने भारत सरकार और मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की कड़ी निंदा की. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. धरना में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड और सीपीएम के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

2024 में मोदी सरकार को जनता सिखाएगी सबकः इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस तरह लगातार मणिपुर में घटनाएं हो रही हैं , इसका व्यापक असर दिखेगा. जनता केंद्र सरकार और मणिपुर की राज्य सरकार को सबक सिखाएगी. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत केंद्र सरकार को जनता उखाड़ कर फेंक देगी. इस दौरान कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की भी मांग की.

भाजपा की सरकार में हो रहा आदिवासियों पर अत्याचारः वहीं गोड्डा में भी मणिपुर घटना के विरोध में I.N.D.I.A गठबंधन के राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गोड्डा के शहीद स्तंभ परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के घटक दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महीनों बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई हुई है. प्रधानमंत्री कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. चंद सेकेंड मणिपुर हिंसा पर बोल कर प्रधानमंत्री औपचारिकता निभाते हैं. आज भाजपा नीत सरकार में आदिवासी के सिर पर पेशाब किया जाता है और मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है. वहीं देश में भ्रष्टाचार चरम पर है. मंहगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. भाजपा सरकार को इन सभी मुद्दों पर जनता सबक सिखाएगी. इस मौके पर झामुमो नेता राजेश मंडल और कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा आज झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है, जो राज्य की जनता का दुख को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा को लेकर इंडिया गठबंधन का पूरे झारखंड में प्रदर्शन, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

कोडरमा में भी धरना: मणिपुर हिंसा के विरोध में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के बैनर तले तमाम विपक्षी दलों ने कोडरमा जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. राजद, जेएमएम, कांग्रेस और वामदलों की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस धरने में अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने में विफल रही सरकार को जमकर कोसा.

दुमका/गोड्डा/कोडरमा: मणिपुर हिंसा के विरोध में पूरे झारखंड में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के घटक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसी क्रम में झारखंड की उपराजधानी दुमका, गोड्डा और कोडरमा में भी I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. दुमका में आंबेडकर चौक से रैली निकाली गई. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना समाहरणालय परिसर पहुंची. यहां गैरभाजपाई नेताओं और कार्यकताओं ने धरना दिया और नारेबाजी की. धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति ने नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें-पीएम नैतिकता के आधार पर मणिपुर के सीएम का इस्तीफा लें और वहां राष्ट्रपति शासन लगाएंः शिल्पी नेहा तिर्की

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजीः धरना में शामिल इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के घटक दलों के नेताओं ने भारत सरकार और मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की कड़ी निंदा की. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. धरना में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड और सीपीएम के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

2024 में मोदी सरकार को जनता सिखाएगी सबकः इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस तरह लगातार मणिपुर में घटनाएं हो रही हैं , इसका व्यापक असर दिखेगा. जनता केंद्र सरकार और मणिपुर की राज्य सरकार को सबक सिखाएगी. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत केंद्र सरकार को जनता उखाड़ कर फेंक देगी. इस दौरान कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की भी मांग की.

भाजपा की सरकार में हो रहा आदिवासियों पर अत्याचारः वहीं गोड्डा में भी मणिपुर घटना के विरोध में I.N.D.I.A गठबंधन के राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गोड्डा के शहीद स्तंभ परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के घटक दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महीनों बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई हुई है. प्रधानमंत्री कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. चंद सेकेंड मणिपुर हिंसा पर बोल कर प्रधानमंत्री औपचारिकता निभाते हैं. आज भाजपा नीत सरकार में आदिवासी के सिर पर पेशाब किया जाता है और मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है. वहीं देश में भ्रष्टाचार चरम पर है. मंहगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. भाजपा सरकार को इन सभी मुद्दों पर जनता सबक सिखाएगी. इस मौके पर झामुमो नेता राजेश मंडल और कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा आज झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है, जो राज्य की जनता का दुख को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा को लेकर इंडिया गठबंधन का पूरे झारखंड में प्रदर्शन, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

कोडरमा में भी धरना: मणिपुर हिंसा के विरोध में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के बैनर तले तमाम विपक्षी दलों ने कोडरमा जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. राजद, जेएमएम, कांग्रेस और वामदलों की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस धरने में अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने में विफल रही सरकार को जमकर कोसा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.