ETV Bharat / state

पति से झगड़ा कर निकली महिला को मानव तस्कर ने दिल्ली में बेचा, गिरफ्तार आरोपी ने बताया कैसे किया पूरा काम - Jharkhand news

दुमका में एक महिला अपने पति से झगड़ कर घर से निकली और मानव तस्करों का शिकार बन गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने बताया कि उसने महिला को दिल्ली में बेच दिया है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि महिला कहां है.

Human traffickers sell woman in Delhi
Human trafficker in police custody
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:47 PM IST

दुमका: अक्सर फिल्मों दिखाया जाता है कि कोई महिला अपने पति से नाराज होकर घर से निकलती है और गलत लोगों के चंगुल में फंस कर बाजार में बिक जाती है. कुछ इसी तरह एक महिला अपने पति से नाराज होकर धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची और गलत लोगों के चंगुल में फंस गई. उन लोगों ने महिला को दिल्ली में बेच दिया. इस बात खुलासा तब हुआ जब ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ये भी पढ़ें: Human Trafficking: दिल्ली से जान बचाकर सिमडेगा पहुंची नाबालिग, जिला बाल कल्याण समिति का दिखा लापरवाह रवैया

क्या है पूरा मामला: इसी साल 29 जनवरी को दुमका शहर के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई. अपनी शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि उसकी पत्नी को 7633972756 नंबर से काम दिलाने का झांसा दिया गया और फिर अपहरण कर लिया गया. अब वह व्यक्ति उसकी पत्नी को लौटाने के लिए पैसों की मांग कर रहा है. इस मामले के सामने आते ही एसडीपीओ शिवेन्द्र कुमार ने जांच शुरू कर दी. दो माह के अथक परिश्रम के बाद जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू को सफलता मिली और उक्त मोबाइल धारक को चार दिन पहले 02 अप्रैल को जामा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जनसेवक साह उर्फ जयप्रकाश साह है, जो दुमका नगर थाना के दुधानी इलाके का मूल निवासी है. पुलिस ने जब उससे महिला के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे दिल्ली में बेच दिया गया है.

47 वर्षीय जनसेवक साह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दुमका नगर थाना क्षेत्र के दुधानी इलाके का रहने वाला है और उस पर धोखाधड़ी, नौकरी के नाम पर रुपए ऐंठने के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. उसकी पहली पत्नी ने भी उसपर उत्पीड़न का केस दर्ज करा रखा है. सभी से बचने के लिए वह अपना ठिकाना बदलता रहता है. उसने बताया कि 04 जनवरी 2023 को धनबाद रेलवे स्टेशन पर बैठा था तो कुछ ही दूर पर एक 26-27 वर्षीया महिला रोती नजर आई. उसने महिला के नजदीक जाकर परिचय बढ़ाया तो महिला ने अपना नाम बताया और ये भी बताया कि वह अपने पति से झगड़ा कर के घर से निकली है.

जनसेवक साह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने महिला को विश्वास में ले लिया और उसे खाना खिलाया. इस दौरान उसने कई प्रलोभन देते हुए एक-दो दिन धनबाद में ही इधर-उधर अपने साथ रखा. इसके बाद अपने दोस्त महतो के साथ मिलकर उसे बेचने की भी योजना बनाई. महतो ने बताया कि इस महिला को बेचने पर अच्छी रकम मिल जाएगी. उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाले एक परिचित संतोष महिलाओं को खरीदता और बेचता है.

जनसेवक साह ने बताया कि उसने व्हाट्सएप से संतोष से बात की इसके बाद उसने धनबाद से रात के 2:00 बजे वाली ट्रेन से महिला को महतो के साथ दिल्ली भेज दिया. तीन-चार दिन बाद महतो वापस आया और बताया कि दिल्ली में उसने महिला को संतोष के हाथ सौंप दिया है. संतोष अब उसे किसी कोठे पर बेच देगा. महतो ने बताया कि संतोष ने कहा है कि महिला को बेचने पर जो पैसा मिलेगा उसका हिस्सा उन्हें भी मिलेगा. इसी बीच 15 जनवरी 2023 को धनबाद स्टेशन के बाहर उसी महिला का लापता का फोटो सहित पोस्टर चिपकाया देखा. पोस्टर में मोबाइल नंबर लिखा था, जिसके बाद वह लालच में आ गया और पोस्टर पर लिखे नंबर पर फोन कर बोला कि इस महिला के बारे में जानता है. अगर उसे पैसे मिले तो वह उसकी जानकारी दे देगा. उसने अपने खाते में पहले पांच हजार रुपये डालने को कहा लेकिन उसने खाते में पैसा नहीं डाले और बोला कि सामने ही हाथ में पैसा देगा. इसके बाद उसने बताया कि महिला दिल्ली में है.

साह ने महिला के पति को कहा कि वे डेढ़ लाख रुपए लेकर दिल्ली जाए और वहां संतोष को फोन करे इसके बाद उसने ये जानकारी संतोष को भी दी. महिला का पति दिल्ली गया और संतोष को साठ हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन उसने ये भी कहा कि उसे उसकी पत्नी नहीं मिली है. जिसके बाद उसने महिला के पति को धनबाद बुलाया और बाकी के पैसे जमा करने की बात कही. जिसके बाद महिला के पति ने फिर से पचास हजार रुपये दिए. इसके बाद उसने कुछ दिन में उसकी पत्नी को वापस देने की बात कह उसे टाल दिया. इधर दिल्ली में संतोष ने फोन बंद कर लिया तो महिला का कोई पता नहीं चला. बाद में महिला के पति ने थाने में केस दर्ज करवाया और फिर उसकी गिरफ्तारी हो गई.

क्या कहती है पुलिस: इस पूरे मामले पर हमने जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू से बात की. उन्होंने बताया कि जनसेवक साह को गिरफ्तार किया गया है उसने महिला को बेचने की बात स्वीकार की है. पुलिस अब महिला की बरामदगी के लिए कोशिश कर रही है.

दुमका: अक्सर फिल्मों दिखाया जाता है कि कोई महिला अपने पति से नाराज होकर घर से निकलती है और गलत लोगों के चंगुल में फंस कर बाजार में बिक जाती है. कुछ इसी तरह एक महिला अपने पति से नाराज होकर धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची और गलत लोगों के चंगुल में फंस गई. उन लोगों ने महिला को दिल्ली में बेच दिया. इस बात खुलासा तब हुआ जब ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ये भी पढ़ें: Human Trafficking: दिल्ली से जान बचाकर सिमडेगा पहुंची नाबालिग, जिला बाल कल्याण समिति का दिखा लापरवाह रवैया

क्या है पूरा मामला: इसी साल 29 जनवरी को दुमका शहर के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई. अपनी शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि उसकी पत्नी को 7633972756 नंबर से काम दिलाने का झांसा दिया गया और फिर अपहरण कर लिया गया. अब वह व्यक्ति उसकी पत्नी को लौटाने के लिए पैसों की मांग कर रहा है. इस मामले के सामने आते ही एसडीपीओ शिवेन्द्र कुमार ने जांच शुरू कर दी. दो माह के अथक परिश्रम के बाद जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू को सफलता मिली और उक्त मोबाइल धारक को चार दिन पहले 02 अप्रैल को जामा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जनसेवक साह उर्फ जयप्रकाश साह है, जो दुमका नगर थाना के दुधानी इलाके का मूल निवासी है. पुलिस ने जब उससे महिला के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे दिल्ली में बेच दिया गया है.

47 वर्षीय जनसेवक साह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दुमका नगर थाना क्षेत्र के दुधानी इलाके का रहने वाला है और उस पर धोखाधड़ी, नौकरी के नाम पर रुपए ऐंठने के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. उसकी पहली पत्नी ने भी उसपर उत्पीड़न का केस दर्ज करा रखा है. सभी से बचने के लिए वह अपना ठिकाना बदलता रहता है. उसने बताया कि 04 जनवरी 2023 को धनबाद रेलवे स्टेशन पर बैठा था तो कुछ ही दूर पर एक 26-27 वर्षीया महिला रोती नजर आई. उसने महिला के नजदीक जाकर परिचय बढ़ाया तो महिला ने अपना नाम बताया और ये भी बताया कि वह अपने पति से झगड़ा कर के घर से निकली है.

जनसेवक साह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने महिला को विश्वास में ले लिया और उसे खाना खिलाया. इस दौरान उसने कई प्रलोभन देते हुए एक-दो दिन धनबाद में ही इधर-उधर अपने साथ रखा. इसके बाद अपने दोस्त महतो के साथ मिलकर उसे बेचने की भी योजना बनाई. महतो ने बताया कि इस महिला को बेचने पर अच्छी रकम मिल जाएगी. उसने बताया कि दिल्ली में रहने वाले एक परिचित संतोष महिलाओं को खरीदता और बेचता है.

जनसेवक साह ने बताया कि उसने व्हाट्सएप से संतोष से बात की इसके बाद उसने धनबाद से रात के 2:00 बजे वाली ट्रेन से महिला को महतो के साथ दिल्ली भेज दिया. तीन-चार दिन बाद महतो वापस आया और बताया कि दिल्ली में उसने महिला को संतोष के हाथ सौंप दिया है. संतोष अब उसे किसी कोठे पर बेच देगा. महतो ने बताया कि संतोष ने कहा है कि महिला को बेचने पर जो पैसा मिलेगा उसका हिस्सा उन्हें भी मिलेगा. इसी बीच 15 जनवरी 2023 को धनबाद स्टेशन के बाहर उसी महिला का लापता का फोटो सहित पोस्टर चिपकाया देखा. पोस्टर में मोबाइल नंबर लिखा था, जिसके बाद वह लालच में आ गया और पोस्टर पर लिखे नंबर पर फोन कर बोला कि इस महिला के बारे में जानता है. अगर उसे पैसे मिले तो वह उसकी जानकारी दे देगा. उसने अपने खाते में पहले पांच हजार रुपये डालने को कहा लेकिन उसने खाते में पैसा नहीं डाले और बोला कि सामने ही हाथ में पैसा देगा. इसके बाद उसने बताया कि महिला दिल्ली में है.

साह ने महिला के पति को कहा कि वे डेढ़ लाख रुपए लेकर दिल्ली जाए और वहां संतोष को फोन करे इसके बाद उसने ये जानकारी संतोष को भी दी. महिला का पति दिल्ली गया और संतोष को साठ हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन उसने ये भी कहा कि उसे उसकी पत्नी नहीं मिली है. जिसके बाद उसने महिला के पति को धनबाद बुलाया और बाकी के पैसे जमा करने की बात कही. जिसके बाद महिला के पति ने फिर से पचास हजार रुपये दिए. इसके बाद उसने कुछ दिन में उसकी पत्नी को वापस देने की बात कह उसे टाल दिया. इधर दिल्ली में संतोष ने फोन बंद कर लिया तो महिला का कोई पता नहीं चला. बाद में महिला के पति ने थाने में केस दर्ज करवाया और फिर उसकी गिरफ्तारी हो गई.

क्या कहती है पुलिस: इस पूरे मामले पर हमने जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू से बात की. उन्होंने बताया कि जनसेवक साह को गिरफ्तार किया गया है उसने महिला को बेचने की बात स्वीकार की है. पुलिस अब महिला की बरामदगी के लिए कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.