दुमकाः जिले में 30 हाथियों का झुंड (Herd of 30 elephants came in Dumka) आ गया है. इसको लेकर उपायुक्त और वन प्रमंडल पदाधिकारी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की हैं. बताया जा रहा है कि 30 हाथियों का झुंड जामताड़ा जिले में था, जो अब दुमका में प्रवेश कर गया है. हालांकि, सभी हाथी मसालिया थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाथियों के आसपास नहीं जाए. इसके साथ ही उपायुक्त ने अपने ट्विटर हैंडल से अपील करते हुए भी एक ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ेंः हजारीबाग में हथिनी ने दिया बच्चे को जन्म, सुरक्षा में लगा है 12 हाथियों का झुंड
दुमका वन प्रमंडल पदाधिकारी अविरूप सिन्हा ने बताया कि जामताड़ा से लगभग 30 हाथियों का झुंड दुमका के मसलिया प्रखंड में प्रवेश किया है. ये सभी हाथी मसलिया प्रखंड के वन क्षेत्र में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम इन हाथियों पर विशेष नजर रखी है. उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान रिहायशी इलाके में भी आ सकता है. इस स्थिति में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.
वन विभाग ने कहा है कि हाथियों को देखने के लिए पास नहीं जायें और नहीं किसी को पास जाने दें. हाथियों के रास्ते को नहीं रोके और नहीं लोगों की भीड़ जमा होने दें. इसके साथ ही हाथियों को लगातार नहीं खदेड़े और जंगल में उनका पीछा नहीं करें. इससे हाथी हिंसक हो जाता है. इस झुंड के विचरण में अनावश्यक अवरोध ना करें. वन विभाग ने यह भी कहा है कि हाथियों को छेड़े नहीं. खासकर, हाथी पर पत्थर, गुलेल, तीर, जलता हुआ टायर आदि फेंककर हमला नहीं करें. कोई भी आपदा स्थिति में मोबाइल संख्या-8987790404 पर कॉल कर सूचित करें.