दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राज्य के सभी सांसद और विधायक से बात की. इसी कड़ी में दुमका सांसद सुनील सोरेन और शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन से सीएम ने दुमका में कोरोना संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा की. सांसद और विधायक ने अपने अपने विचार मुख्यमंत्री के सामने रखे.
क्या कहा सांसद सुनील सोरेन ने
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण तथ्यों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है. इसमें दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वेंटीलेटर के लिए टेक्नीशियन की बहाली हो. साथ ही दुमका में कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था की मांग रखी. सांसद ने कहा कि उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को हो रही परेशानी के बारे में सीएम को कहा कि ये लॉकडाउन में औने-पौने दाम पर दूध बेच रहे हैं. सांसद ने मुख्यमंत्री से मांग की, कि अभी जो दाल भात केंद्र या दीदी किचन की व्यवस्था है वह पंचायत स्तर पर है लेकिन गांव के स्तर पर होनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.
क्या कहा विधायक नलिन सोरेन ने
वहीं विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि उन्होंने एक बड़ी मांग जो सीएम के सामने रखी वह है प्रवासी लोगों को पर्याप्त सुविधा देने के संबंध में. दुमका के हजारों लोग दूसरे प्रदेश में काम करने गए हैं और वहीं फंस गए हैं. ऐसे लोगों का ध्यान रखा जाए. उनके भोजन की व्यवस्था और रहने की सुविधा पर ध्यान दिया जाए.