दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन इन दिनों संघर्ष यात्रा पर हैं. इस कड़ी में शनिवार को दुमका के सदर प्रखंड के घांसीपुर गांव में हेमंत ने एक जनसभा की. इस मौके पर उनके छोटे भाई और झामुमो युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन सहित पार्टी के कई नेता और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य के गरीब, शोषित, वंचित लोगों ने संघर्ष के माध्यम से ही झारखंड राज्य पाया है और अब संघर्ष कर हमें लूटने वाले लुटेरों को यहां से भगाना है. हेमंत सोरेन ने जनता से अपील किया कि भाजपा सरकार को हटाकर झामुमो की सरकार लाने के लिए हर कदम पर हमारा साथ दें. हेमंत सोरेन ने फिर से सीएनटी-एसपीटी एक्ट एक्ट के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इसमें बदलाव करना चाहती है और इस मुद्दे पर जनता उन्हें आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी.
पढ़ें- देवघर में हेमंत सोरेन के माल्यार्पण के बाद हुआ शुद्धिकरण, अब sc/st के तहत दर्ज हो सकता है मामला
कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में हेमंत सोरेन की यह संघर्ष यात्रा काफी मायने रखती है. लोकसभा सीट के मामले में दुमका को झामुमो का गढ़ माना जा सकता है. शिबू सोरेन यहां से लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. लेकिन जिस तरह 2014 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद पर रहते हेमंत सोरेन को भाजपा ने हराया और लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन को शिकस्त दी थी. इसे देखते हुए झामुमो फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. वह किसी भी मुगालते में नहीं रहना चाहती. इसलिए चुनाव की घोषणा के पूर्व ही वह अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गई है.