दुमकाः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज पाकुड़ और साहिबगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले गुरुवार को वो दुमका पहुंचे. राजभवन में उन्होंने रात्री विश्राम किया. आज वो पाकुड़ के लिए रवाना होंगे.
राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सड़क मार्ग से गुरुवार शाम में वो दुमका पहुंचे. दुमका पहुंचने पर राजभवन में डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी अंबर लकड़ा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया. राज्यपाल ने गुरुवार को दुमका राजभवन में ही रात्रि विश्राम किया. आज वो दुमका से पाकुड़ और साहिबगंज के लिए रवाना होंगे.
राज्यपाल दुमका से पाकुड़ और साहिबगंज के लिए रवाना होंगे. आज उनका इन दोनों जिलों में कार्यक्रम है. वी दुमका से सीधे पहले पाकुड़ पहुंचेंगे. राज्यपाल यहां लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यपाल यहां लोगों से संवाद करेंगे. उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे. उनके समाधान की कोशिश करेंगे. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं पाकुड़ में कार्यक्रम के बाद वो साहिबगंज के लिए निकल जाएंगे. वहां भी वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन इन दिनों राज्य के अलग-अलग जिलों में भ्रमण कर लोगों से मिल रहे हैं. लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद वो अधिकारियों को उसे जल्द दूर करने के निर्देश भी दे रहे हैं. इसके साथ ही वो ग्रामीणों सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो इन योजनाओं का लाभ लें. इसके अलावा वो लोगों को नशा से दूर रहने और शिक्षा को जीवन में अपनाने का संदेश भी दे रहे हैं.